Mukesh Ambani की Reliance Jio ने एक बार फिर से Airtel और Vodafone Idea को नए यूजर्स के मामले में पछाड़ दिया है. भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, रिलायंस जियो ने जून में भारती एयरटेल की तुलना में दोगुने से भी ज्यादा वायरलेस ग्राहकों को जोड़ा है. वहीं, वोडाफोन आइडिया (Vi) और सरकारी कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) के ग्राहकों की संख्या में लगातार गिरावट जा रही है.
Reliance Jio Subscribersट्राई के आंकड़ों के मुताबिक, जून में रिलायंस जियो ने 19 लाख नेट वायरलेस ग्राहकों को जोड़ा जबकि एयरटेल ने केवल 7,63,482 नए सब्सक्राइबर्स को जोड़ा है. इसी अवधि में, Vi ने 2,17,816 सब्सक्राइबर्स जबकि बीएसएनएल ने 3,05,766 सब्सक्राइबर्स को गंवा दिया.
जून में कुल वायरलेस ग्राहकों की संख्या में 20 लाख की वृद्धि हुई, जिससे देश का कुल यूजर बेस 1163 मिलियन हो गया. लेकिन ग्रामीण वायरलेस यूजर बेस में 0.51 मिलियन की गिरावट आई, जबकि शहरी यूजर बेस में 2.97 मिलियन की वृद्धि हुई है. जून में जियो का वायरलेस यूजर बेस 477 मिलियन से ज्यादा, एयरटेल का बेस 391 मिलियन से ज्यादा और वीआई का यूजर बेस 204.2 मिलियन से ज्यादा. वहीं, सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल का वायरलेस यूजर बेस 90.5 मिलियन रहा है.
Vi-BSNL को हाथ लगी निराशामुकेश अंबानी की दूरसंचार कंपनी 483.13 मिलियन यूजर्स के साथ वायरलेस ब्रॉडबैंड ग्राहकों के मामले में सबसे आगे रही. दूसरे पायदान पर 294.92 मिलियन यूजर्स के साथ एयरटेल ने जगह बनाई हुई है, जियो और एयरटेल के बाद 127.39 मिलियन यूजर्स के साथ वीआई तीसरे नंबर पर है. एक्टिव सब्सक्राइबर्स के मामले में जियो और एयरटेल दोनों ही कंपनियों ने वृद्धि दर्ज की जबकि वीआई और बीएसएनएल ने एक्टिव ग्राहकों के मामले में भी गिरावट देखी.
ट्राई डेटा के आंकड़ों के मुताबिक, 30 जून तक 5G फिक्स्ड-वायरलेस एक्सेस (FWA) यूजर्स की संख्या बढ़कर 78.5 लाख हो गई, जो जून में 74 लाख थी. इस सेगमेंट में भी मुकेश अंबानी की रिलायंस जियो सबसे आगे रही, जिसने 2,53,201 सब्सक्राइबर्स को जोड़े जबकि एयरटेल ने 2,01,781 ग्राहकों को जोड़ा है.
You may also like
ताइवान के पास दिखे 11 चीनी विमान और 6 युद्धपोत: रक्षा मंत्रालय
सीएमजी का नैनी रोबोट सम्मेलन शुभारंभ
Nithari Case Supreme Court's Decision : निठारी कांड में सुप्रीम कोर्ट का फैसला, सीबीआई, यूपी सरकार और पीड़ित परिवारों की अपील खारिज, आरोपियों को मिली राहत
भारत और अमेरिका का संयुक्त पृथ्वी अवलोकन उपग्रह निसार का सफल प्रक्षेपण
संरा की रिपोर्ट में पहलगाम हमले के लिए पाकिस्तान कठघरे में, टीआरएफ गुनहगार