Mitchell Marsh: पहला वनडे हारने के बाद भारतीय टीम के लिए दूसरा मैच करो या मरो का मैच एडिलेड के मैदान में खेला गया. इस मैच में भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल टॉस हार गए जिसके बाद Mitchell Marsh ने उनकी टीम को पहले बल्लेबाजी करने को मौका दिया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी शुरुआती के ओवर में शुभमन गिल और विराट कोहली टीम के लिए कुछ ख़ास योगदान नहीं दे सके. इस मैच में भारत ने 264 रन का लक्ष्य हासिल तो कर लिया लेकिन यह लक्ष्य भारतीय गेंदबाजी बचा नहीं सकी. भारत यह मैच 2 विकेट से हार गयी वही साथ में ही सीरीज भी गंवा दिया. वही कंगारू कप्तान Mitchell Marsh ने इस जीत के लिए वजह बताया और समझाया भारत को कैसे हार मिली.
कंगारू कप्तान मिचेल मार्श (Mitchell Marsh) ने दिया बड़ा बयान,ऑस्ट्रेलिया टीम कप्तान मिचेल मार्श (Mitchell Marsh) ने बड़ा बयान दिया, Mitchell Marsh जीत का क्रेडिट युवा खिलाड़ी को दिया वही उन्होंने भारतीय टीम की जमकर तारीफ़ भी की. उन्होंने कहा कि,
“यह शानदार रहा. मैंने पर्थ में खिलाड़ियों से कहा कि वनडे क्रिकेट में बड़ी भीड़ के सामने खेलना बहुत कम होता है. तो हाँ, दोनों मैचों में दर्शकों की संख्या शानदार रही. जोश हेज़लवुड ने अब तक का सबसे बेहतरीन नॉन-फॉर लिया. वह अविश्वसनीय थे. मुझे लगा कि पूरी गेंदबाज़ी टीम विकेट लेने की कोशिश करती रही. हमने शानदार प्रदर्शन किया. मुझे लगता है कि मैं उन्हें कैओस ओवेन कहना शुरू कर दूँगा. यह शानदार था, शानदार बल्लेबाजी. मुझे लगता है कूपर 21 साल के हो गए हैं. ऑस्ट्रेलिया का भविष्य उज्ज्वल है. मेरी नज़रें उन पर हैं.
आगे उन्होंने इस जीत का आनंद लेते हुए कहा इसे हम बियर पीकर जश्न मनाएंगे और भारत की तारीफ़ की, मिचेल मार्श ने कहा कि,
“मैं ज़रूर एक बियर पीऊँगा और सीरीज़ जीत का आनंद लूँगा. लेकिन यह बहुत जल्दी बदलाव है. इसलिए, मैं आज रात ज़्यादा जश्न नहीं मनाऊँगा. भारत एक शानदार टीम है. अविश्वसनीय खिलाड़ी और शानदार अनुभव इसलिए, हमारे युवा खिलाड़ियों के लिए सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के खिलाफ खेलना एक शानदार अनुभव होगा.”
You may also like

सुरक्षा परिषद का एक सदस्य आतंकी संगठनों का हितैषी... जयंशकर ने पहलगाम अटैक का जिक्र कर UN की विश्वसनीयता पर उठाए सवाल

BSNL के नए फेस्टिव ऑफर, 3300GB डेटा और फ्री कॉल्स का लाभ उठाएं

महिला विश्व कप: सेमीफाइनल में पहुंचने पर भारतीय टीम को झूलन गोस्वामी, मिताली राज और अंजुम चोपड़ा ने दी बधाई

15 अश्लील वीडियो दिखाने के बाद तीन साल की बच्ची से 'बलात्कार'! शरीर पर ज़ख्मों के साथ खेत में पड़ी रही फिर..

Afghanistan May Restrict River Water Supply To Pakistan : पाकिस्तान में और गहराएगा जल संकट, भारत के बाद अब अफगानिस्तान भी देने जा रहा झटका, कुनार नदी पर बांध बनाने की तैयारी




