अर्चना तिवारी के लापता होने वाले मामले के बाद मध्य प्रदेश के रायसेन जिले की रहने वाली निकिता लोधी भी गायब हो गई थी. हालांकि, निकिता अब मिल गई है. उसे पंजाब के संगरूर जिले से बरामद किया गया है. SDOP आलोक श्रीवास्तव ने बताया- निकिता अपने घर हार्वेस्टर चलाने वाले युवक के साथ भागी थी. यही नहीं, दोनों ने पंजाब के ही एक मंदिर में शादी भी कर ली है.
रायसेन के गैरतगंज से पुलिस की एक टीम निकिता के परिजनों के साथ पंजाब के रवाना लिए हुई थी. जानकारी के मुताबिक, निकिता 18 अगस्त को कॉलेज की फीस भरने के बाद रायसेन जिले के गैरतगंज से लापता हुई थी. निकिता अब अपने परिजनों के साथ है, क्योंकि उसके परिजन बुधवार को ही पंजाब पहुंच गए थे. जांच के दौरान निकिता की लोकेशन पंजाब में ही मिली थी.
पंजाब के मंदिर में की शादी
SDOP आलोक श्रीवास्तव ने बताया- निकिता अपने घर हार्वेस्टर चलाने वाले युवक मनीष के साथ पंजाब चली गई थी, जहां उसने मंदिर में शादी कर ली. दोनों ने पंजाब पुलिस से सुरक्षा भी मांगी है, जिसके लिए आवेदन किया है. वहीं, रायसेन पुलिस ने निकिता को लेकर आ रही है.
वहीं दूसरी तरफ, इंदौर में BBA फाइनल ईयर की 21 साल की छात्रा श्रद्धा तिवारी भी 5 दिनों से लापता है. श्रद्धा लगभग 2 बजे अपने घर से निकली थी और लोटस चौराहे के पास अचानक गायब हो गई. चौंकाने वाली बात यह है कि श्रद्धा अपना मोबाइल फोन घर पर ही छोड़ गई थी, जिससे उसके बारे में कोई संपर्क या सुराग नहीं मिल पा रहा है.
सीसीटीवी में दिखी श्रद्धा
श्रद्धा के घर में किसी बात को लेकर विवाद हुआ था, जिसके बाद वह बाहर निकली थी. घटना के बाद से परिजन उसकी तलाश में दिन-रात जुटे हैं, लेकिन अभी तक कोई सफलता नहीं मिली है. घटना के बाद सामने आए कई सीसीटीवी फुटेज में श्रद्धा को अकेले जाते हुए देखा गया है, जिससे यह स्पष्ट है कि वह किसी के साथ जबरदस्ती नहीं गई थी. श्रद्धा के पिता अनिल तिवारी ने बेटी की जानकारी देने वाले को 51 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की है. उनका कहना है कि उन्हें अब भी उम्मीद है कि श्रद्धा सुरक्षित वापस लौटेगी.
You may also like
2032 तक दुनिया में 1 मिलियन सेमीकंडक्टर स्किल्ड प्रोफेशनल्स की कमी का अनुमान, भारत के पास एक बड़ा अवसर : अश्विनी वैष्णव
ललिता सप्तमी: जानें पूजा विधि, महत्व और शुभ मुहूर्त
दो फेरों के बाद वधू पक्ष ने रुकवा दी शादी कहा- दूल्हा और दुल्हन है भाई बहन`
Video: पीछे खुले नाले पर नहीं दिया ध्यान तो स्कूटी समेत उसमे जा गिरा शख्स, जानें फिर क्या हुआ
RRB NTPC Result: खत्म होने वाला है लाखों छात्रों का इंतज़ार, जानिए कब आएगा रिजल्ट और कैसे कर पाएंगे चेक