आजकल के बिगड़ते लाइफस्टाइल के कारण लोग किसी न किसी बीमारी के शिकार है. इन बीमारियों का पता लगाने के लिए लोग महंगे से मंहगा टेस्ट करवाते है, ताकि उन्हें समय पर बीमारियों का पता चल जाए. कुछ लोग तो इन टेस्ट को करवा लेते है लेकिन बिजी होने के कारण कुछ लोगों को टेस्ट करवाने का समय नहीं मिल पाता. आज हम आपको एक ऐसा तरीका बताएंगे, जिससे कि आप बिना किसी टेस्ट के अपनी शरीर की बीमारियों का आसानी से पता लगा सकते है.
इस ट्रिक से आप घर बैठे-बैठे ही कई गंभीर बीमारियों का पता लगाकर उनका इलाज शुरू करवा सकते है. यूनिवर्सिटी ऑफ टोरोनटो की असिस्टेंट प्रोफेसर और ब्रॉडकास्ट मेडिकल जर्नलिस्टने एक रिसर्च के दौरान बीमारियों का पता लगाने के लिए यह आसान ट्रिक निकाली है. तो चलिए जानते है किस तरह बिना टेस्ट करवाए आप अपनी बीमारियों के बारे में जान सकते है.
कैसे करें इस्तेमाल :- चम्मच की उभरी हुई परत को जीभ पर रखकर इसे धीरे-धीरे रगड़ें और चम्मच को तब तक रगड़ते रहे जब तक चम्मच पर अच्छी तरह से मुंह की लार नहीं लग जाए. इसके बाद चम्मच को मुंह में से निकाल कर पॉलिथीन मे डालकर बल्ब के सामने रख दे. इसे दो-तीन मिनट तक ऐसे ही रखे रहने दे.
बीमारियों को पहचानना :-
- अगर पॉलिथीन में से मीठी गंध आ रही है तो आपको शुगर की बीमारी है.
- अगर चम्मच का रंग पीला हो गया है तो आपको थायराइड की बीमारी है.
- यदि चम्मच का रंग बैंगनी हो गया हो तो वह शरीर में रक्त का संचरण ठीक से नहीं हो रहा और शरीर में कोलेस्ट्रॉल की मात्रा बढ़ गई है।.
- अगर चम्मच का रंग सफेद हो गया है तो आपके शरीर में संक्रमण की बीमारी है.
- अगर आप चम्मच का रंग नारंगी हो गया है तो आपकी किडनी सही तरीके से काम नहीं कर रही है.
You may also like
प्रोटीन से भरपूर 'सत्तू' का सेवन गर्मियों में है वरदान
IPL 2025, DC vs KKR Match Prediction: दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच का मैच कौन जीतेगा?
एक्टर का कड़ा जवाब: 'अगर पाकिस्तान अपने लोगों की बुनियादी जरूरतों को पूरा करने में विफल रहता है, तो भारत…'
Realme GT 7 Teased for India Launch, Promises 6 Hours of Stable 120 FPS BGMI Gameplay
Fact Check: हमले के बाद पहलगाम में पकड़ा गया संदीप शर्मा नाम का आतंकवादी? क्या है इस वीडियो का सच