6 अगस्त को इंडिया के कैफे रेसर सेगमेंट में एक नई बाइल लॉन्च होने जा रही है. ये बाइक ट्रायम्फ थ्रक्सटन 400 (Triumph Thruxton 400) होगी, जो भारत में स्पीड 400 और स्क्रैम्बलर 400 X के बाद तीसरा मॉडल होगा. ये बाइक पहले से ही एंट्री-लेवल प्रीमियम सेगमेंट में अपनी पहचान बना चुके हैं. अब नया मॉडल लाइनअप को खास बनाएगा.
नई बाइक ट्रायम्फ के 400cc प्लेटफॉर्म पर बनने वाला तीसरा मॉडल होगा, जिसे बजाज ऑटो के साथ मिलकर तैयार किया गया है. लॉन्च होने पर ये बाइक रॉयल एनफील्ड गुरिल्ला 450 (Royal Enfield Guerrilla 450) जैसी बाइक्स को टक्कर देगी.
पावरफुल इंजनइसमें वही 398cc सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन होगा जो स्पीड 400 और स्क्रैम्बलर 400X में है. इन बाइक्स में यह इंजन 39.5 bhp पावर और 37.5 nm टॉर्क देता है, जिसे 6-स्पीड गियरबॉक्स और स्लिप-एंड-असिस्ट क्लच से जोड़ा गया है. हालांकि, थ्रक्सटन के लिए इंजन में हल्का री-ट्यूनिंग हो सकती है, ताकि इसकी स्पोर्टी परफॉर्मेंस और थ्रॉटल रिस्पॉन्स और आक्रामक हो.
अनुमानित कीमतकीमत की बात करें तो ट्रायम्फ स्पीड 400 की कीमत ₹2.40 लाख और स्क्रैम्बलर 400X की ₹2.65 लाख (एक्स-शोरूम) है. थ्रक्सटन 400 की प्रीमियम स्टाइल और पोजिशनिंग को देखते हुए इसकी कीमत लगभग ₹2.80 लाख (एक्स-शोरूम) हो सकती है, जिससे यह भारत में ट्रायम्फ की 400cc रेंज की सबसे महंगी बाइक होगी.
बाइक का डिजाइनसोशल मीडिया पर स्पाई फोटो में पहले ही ट्रायम्फ थ्रक्सटन 400 की झलक मिल चुकी है और इसका डिजाइन रेट्रो, स्टाइलिश और बिल्कुल ब्रिटिश अंदाज में है. इसका फ्रंट फेयरिंग, जो फाइटर जेट से प्रेरित लगता है. एक गोल LED हेडलाइट होने की संभावना है, जिससे इसका लुक और दमदार दिखेगा. पीछे की ओर झुके हुए लो-सेट क्लिप-ऑन हैंडलबार और हल्के पीछे की ओर लगे फुट पेग के साथ थ्रक्सटन 400 एक स्पोर्टी राइडिंग पोजिशन देगी, जो कैफे रेसर बाइक लिहाज से जरूरी है.
You may also like
उत्तरकाशी में बादल फटने से भारी तबाही, 50 से ज़्यादा लापता और चार की मौत, चश्मदीदों ने क्या बताया
Health Tips- शरीर में बैड कोलेस्ट्रॉल बढ़ने पर दिखाई देते हैं ये लक्षण, जानिए इनके बारे में
छात्रसंघ चुनाव भविष्य के राजनेता तैयार करने के लिए बेहद जरूरी: Ashok Gehlot
Result 2025- इस दिन जारी हो सकता हैं हरियाणा बोर्ड 10वीं कंपार्टमेंट रिजल्ट, ऐसे करें चेक
Result 2025- CBSE ने जारी किया 10वीं सप्लीमेंट्री परीक्षा 2025 परिणाम, जानिए कैसे करें चेक