Viral Video: सोशल मीडिया पर अक्सर कई तरह का वीडियो वायरल होता रहता है। इसमें से कई वीडियो ऐसे होते हैं, जिसे देखने के बाद हम जोर-जोर से हंसने को मजबूर हो जाते हैं। वहीं कई ऐसा रहता है, जिसे देखकर हम इमोशनल हो जाते हैं। ऐसे भी कई वीडियो रहते हैं, जिसे देखकर हमारा खून खौल उठता है। आजकल सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद आप सोच में पड़ जाओगे कि आखिर लोगों के मन में इतना जहर आता कहां से है? तोड़ दूंगा मंदिर: वायरल हो रहे वीडियो में मुस्लिम बच्चा कहता है कि मेरे भाई मस्जिद को ध्वस्त करके मंदिर बनाया गया है। हम भी इसको तोड़ देंगे और नया मस्जिद बनाएंगे। बच्चा आगे ताव में आकर कहता है कि चाहे कोई भी मंदिर को हम उसको तोड़ देंगे। वहां मस्जिद बनेगी तो बनेगी। जहां-जहां मंदिर बनाया जा रहा है, उसी को तोड़कर मस्जिद बनाया जाएगा। बच्चा का नाम मोहम्मद साबिर है और उसने कहा कि मुझे मंदिर से समस्या है। वह वीडियो में कह रहा है कि उसने आज तक पढ़ाई नहीं की है। हथियार उठाना बाकीहैरानी की बात तो यह है कि बच्चा जब ये सब बातें बोल रहा था उस समय उसके आसपास सिर्फ हिन्दू लोग खड़े थे। वो सब बच्चे की बात सुनकर मुस्कुरा रहे थे। वीडियो देखने के बाद लोग तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है कि ये बच्चा बड़ा होकर आतंकवादी बनेगा। एक अन्य यूजर ने लिखा है कि ये राम मंदिर को तोड़ने की बात कर रहा है। एक अन्य यूजर ने लिखा है कि ये बड़ा होकर आतंकवादी नहीं बनेगा बल्कि बन चुका है। बस इसकी हाथों में हथियार देना बाकी रह गया है।
You may also like
Khesari Lal Yadav & Kajal Raghwani's Steamy Hit 'Ae Balam ji Mua Deb Ka' Crosses 1.10 Crore Views on YouTube
ससुर के दोस्त के टच में आ गई बहू. मिलने लगी अकेले में, फिर सरसों के खेत में… ⑅
राष्ट्रीय पोषण पखवाड़ा के तहत कार्यक्रम का हुआ आयोजन
अपराध रोकने की नहीं हुई कार्रवाई तो सडक पर उतरेंगे व्यावसायी : चेंबर
मैट्रिक परीक्षा के मूल्यांकन केंद्र में लगी आग, कांपियां जलकर हुई नष्ट