उत्तर प्रदेश के बांदा में करोड़ों की ठगी का मामला सामने आया है. यहां एक बिल्डर और तीन रईसजादों के ऊपर एफआईआर दर्ज हुई है. आरोप है कि इन लोगों ने बिना नक्शा पास कराए पांच खंड का कॉम्प्लेक्स बना डाला. 9 साल से यह कॉम्पलेक्स बिना नक्शा के खड़ा है. लोगों को धोखे में रखकर कॉम्प्लेक्स की दुकानें और जमीन बेची जा रही हैं.
चौंकाने वाली बात यह है कि एक नक्शा भी वायरल हो रहा है, जो इसी कॉम्पलेक्स का है. पूरा मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के छावनी मोहल्ले का है, जहां आरिफ नाम के व्यक्ति ने मयूर कॉम्प्लेक्स परिसर में एक प्लॉट खरीदा था. प्लॉट बेचते समय मलिक वीरेन्द्र राय, संजय गुप्ता और ब्रोकर नदीम उर्फ बिट्टू व नितेश अग्रवाल ने आरिफ को बताया कि पूरे कॉम्पलेक्स का नक्शा पास है.
विकास प्राधिकरण निर्माण किया सीजप्लॉट खरीदने के बाद जब आरिफ ने निर्माण चालू करवाया तो विकास प्राधिकरण निर्माण को सीज करके उनको नोटिस थमा कर चला गया. इसके बाद उनके होश उड़ गए. लिहाजा आरिफ ने उक्त चारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. वहीं लोगों के मुताबिक, अभी तक कॉम्पलेक्स को गिरा दिया जाना चाहिए था, लेकिन विकास प्राधिकरण के जिम्मेदारों की साठगांठ और रईसजादों के प्रभाव के चलते आज तक इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है.
मदन मोहन वर्मा सचिव विकास प्राधिकरण बांदा ने बताया- उपरोक्त बिल्डर द्वारा तीन बार नक्शा अपडेट के लिए डाला गया. साल 2013 और 2016 में. साल 2016 से इसी बात का मुकदमा विकास प्राधिकरण में चल रहा है. नौ साल बीत गए हैं. अभी फैसला नहीं हो पाया. मामला तो काफी गंभीर है और इसकी जांच चल रही है. जो भी रिपोर्ट आएगी उसी के तहत कॉम्पलेक्स को गिरा दिया जाएगा.
पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष ने क्या बताया?इस पूरे मामले पर संजय गुप्ता पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष बांदा ने बताया- मैं पार्टनर तो था, लेकिन अब मुझे पार्टनरशिप से डिसमिस कर दिया है. वीरेंद्र राय द्वारा प्लॉट बेचने की हाल की जितनी रजिस्ट्री की गई है, उसमें मेरे भी हस्ताक्षर है. मुझे साल 2022 में हटा दिया. एक प्रश्न के जवाब उन्होंने कहा कि मुझे यह भी पता नही है कि यह कितने खंड का बना है. इसकी पार्किंग कहां है.
फिलहाल जिले में ये मामला चर्चा में है. साथ ही विकास प्राधिकरण पर बड़े सवाल खड़े हो रहें हैं. बिना नक्शे के इतना बड़ा कॉम्प्लेक्स खड़ा है. आखिर कोई कार्रवाई क्यों नहीं हो रही है.
You may also like
job news 2025: इस नौकरी के लिए आवेदन का आज हैं आपके पास अंतिम मौका, सैलेरी मिलेगी लाखों में
शिवजी ने क्यों तोड़ा अपना` वचन? द्रौपदी को 14 पतियों के बजाय मिले सिर्फ 5 पांडव असली वजह कर देगी हैरान
बीकानेर परीक्षा केंद्र पर आग लगने से मची अफरा-तफरी, छात्रों ने लगाईं परीक्षा रद्द करने की गुहार
एड शीरन का नया पंजाबी गाना, करण औजला के साथ हुई रिकॉर्डिंग
अगर ट्रेन का ड्राइवर झपकी` ले ले तो भी डरने की जरूरत नहीं रेलवे ने लगाए हैं ऐसे सिस्टम जो खुद ब खुद रोक देते हैं जानलेवा रफ्तार