Cyber Scam Using AI: लंबे समय से साइबर फ्रॉड के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. स्कैमर्स भी अब धोखाधड़ी करने के लिए AI टेक्नोलॉजी का यूज करने लगे हैं. जिससे लोगों को फिशिंग अटैक का शिकार बनाया जा रहा है. हाल की रिपोर्ट्स के मुताबिक, जनवरी से स्कैमर्स Lovable, Netlify और Vercel जैसी मुफ्त होस्टिंग और बेहद आसान वेबसाइट बिल्डिंग प्लेटफॉर्मस का उपयोग करके नकली Captcha बनाया जाता है. बता दें कि अगस्त महीने के आस-पास मासूम लोगों को इनकी मदद से जाल में फंसाया गया है.
साइबर अपराधियों की चाल
स्कैमर्स लोगों को सबसे पहले पासवर्ड रीसेट, डिलीवरी एड्रेस चेंज करने या फिर जरूरी मैसेज के नाम से स्पैम ईमेल भेजते हैं. जिसके बाद ईमेल में दिए गए लिंक पर क्लिक करने से यूजर्स सीधे ऐसे पेज पर चले जाते हैं, जो दिखने में बिलकुल रियल कैप्चा की तरह ही लगता है. जैसे ‘I’m Not a Robot’ का Captcha. अगर आप इस कैप्चा को भरते हैं, तो यह लोगों को रियल फिशिंग फॉर्म पर डायरेक्ट ले जाते हैं. यहां पर उनसे बाकी सेंसिटिव इनफॉर्मेशन मांगी जाती है.
तेजी से तैयार कर रहे नकली पेज
हाल ही की रिपोर्ट में यह जानकारी भी सामने आई है कि कुछ वेबासाइट पर वाइब कोडिंग जैसे फीचर्स से फर्जी पेज बनाया जाता है. वहीं Netlify और Vercel प्लेटफॉर्म पर AI का यूज करके फिशिंग सेटअप को तेजी से तैयार किया जा रहा है.
साइबर फ्रॉड से खुद को ऐसे बचाएं
1. अंजान ईमेल लिंक पर क्लिक करने से पहले सबसे पहले भेजने वाले का Address जरूर देखें और URL चेक करें.
2. हमेशा अपने अकाउंट में Two-Factor Authentication को ऑन करके रखें.
3. ई-कॉमर्स, बैंक या किसी भी सर्विस के लिए सिर्फ उनकी ऑफिशियल वेबसाइट या ऐप का ही इस्तेमाल करें.
4. किसी भी संदिग्ध पेज पर भूलकर भी OTP या Password की डिटेल्स न भरें.
5. अगर किसी कैप्चा या फॉर्म में कोई भी समस्या लगे तो उस वेबसाइट का स्क्रीनशॉट लेकर कंप्लेंट कर सकते हैं.
6. फोन में ब्राउजर के एंटी फिशिंग टूल्स और एक्सटेंशन को समय-समय पर अपडेट करना जरूरी है.
You may also like
पंजाबः बाढ़ में जान गंवाने वाले 59 लोगों को विधानसभा में दी गई श्रद्धांजलि
सैफ अली खान ने घर पर चाकू हमले का अनुभव साझा किया
मजेदार जोक्स: मम्मी, दूध क्यों पीना चाहिए?
ट्रंप के फैसलों से नहीं पड़ेगा फर्क, भारत के पास मोदी जैसे मजबूत पीएम: नरेंद्र कश्यप
एनडीए सरकार लगातार महिलाओं के साथ खड़ी है : अरुण भारती