पटना: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर फलोदी सट्टा बाजार में भी अनुमानों का दौर चल रहा है. बिहार चुनाव को लेकर फलोदी सट्टा बाजार कह रहा है कि नीतीश कुमार की अगुवाई में एनडीए एक बार फिर से जीतेगी और सरकार बनाएगी. वहीं सट्टा बाजार I.N.D.I.A यानी महागठबंधन के 89 से 91 सीटों पर सिमटने का अनुमान लगाया गया है.
फलोदी सट्टा बाजार में एनडीए के घटक दलों किसको कितनी सीटें?
फलोदी सट्टा बाजार में अनुमान लगाया जा रहा है कि एनडीए के घटक दल बीजेपी को 68 से 70 सीटें जीत सकती है. वहीं जेडीयू के प्रदर्शन में सुधार का अनुमान लगाया गया है. नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू को 58 से 60 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है.
फलोदी सट्टा बाजार में आरजेडी और कांग्रेस को कितनी सीटें?
फलोदी सट्टा बाजार में इंडिया गठबंधन के 89 से 91 सीटों पर सिमटने का अनुमान जताया गया है. लालू यादव की पार्टी आरजेडी के 68 से 70 सीटों से संतोष करने का अनुमान लगाया गया है. वहीं महागठबंधन के दूसरे बड़े घटक दल कांग्रेस के महज 13 से 15 सीटों पर सिमटने का अनुमान लगाया गया है.
फलोदी सट्टा बाजार में किस पार्टी कितना भाव
सट्टा बाजार में पार्टियों के जीतने के अनुमान के आधार पर उनके रेट भी उसी हिसाब से चल रहे हैं. बीजेपी के 60 सीटों पर 30/40 का रेट चल रहा है. बीजेपी के 65 सीटें जीतने की संभावना पर 60/70 का रेट चल रहा है. वहीं गठबंधन की बात करें तो एनडीए के 125 सीट जीतने की संभावना पर 24/33 का रेट चल रहा है. एनडीए के 130 सीटें जीतने की संभावना में 33/43 तो एनडीए के 135 सीटें जीतने पर 45/55 का रेट चल रहा है. वहीं एनडीए गठबंधन के 140 सीटें जीतने के अनुमान में 65/80 का भाव चल रहा है. कांग्रेस पर 85/100 का रेट चल रहा है. बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव में दो चरणों में 5 और 11 नवंबर को वोटिंग हुई है. 14 नवंबर को वोटों की गिनती होगी और उसी दिन शाम तक रिजल्ट आएंगे.
You may also like

सीबीआई ने साइबर क्राइम के लिए मानव तस्करी में शामिल दो एजेंटों को किया गिरफ्तार

21 दिन में त्वचा बिल्कुल होगी साफ! चेहरे पर नहीं दिखेगा दाने, फोड़े-फुंसियों का नामो निशान, मानो डॉ. की 7 बात

एनआईए ने अलकायदा आतंकी साजिश मामले में 5 राज्यों के 10 ठिकानों पर मारा छापा, आपत्तिजनक दस्तावेज जब्त

यूपी में कामकाजी महिलाओं के लिए गुड न्यूज, कर सकेंगी नाइट ड्यूटी, योगी सरकार का फैसला जानिए

अधिकारी बताकर बुजुर्ग दंपति को डिजिटल अरेस्ट कर लाखों रुपयों की ठगी





