मध्य प्रदेश में दमोह के हटा इलाके में मंगलार रात दो वर्ग आमने सामने आ गए. दंगे के हालात बने. सड़क पर जमकर बवाल हुआ और पत्थरबाजी हुई. पिछले दिनों हटा की रहने वाली एक हिंदू कॉलेज स्टूडेंट को सरबर नाम का शख्स अपने साथ ले गया था. सरबर पर आरोप है कि उसने खुद को सौरभ बताकर लड़की को प्रेम जाल में फंसाया और फिर उसे भगा ले गया.
मामला सामने आने के बाद शहर में खलबली मच गई. पीड़ित परिवार और हिंदूवादी संगठनों ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई. इसके बाद लापता लड़की ने एक वीडियो जारी कर सबको चौंका दिया, जिसमें लड़की ने साफ कहा कि वो सरबर को सात सालों से जानती है. उसने अपनी मर्जी से शादी की है. इसी बीच दो दिन बाद पुलिस ने लापता लड़की को दस्तयाब किया.
लड़की बोली- जबरन लेकर गया थाजब लड़की हटा पहुंची तो उसने अपने बयान दर्ज कराए. उसने काह कि सरबर उसे जबरन लेकर गया था और दबाव डालकर उससे वीडियो वायरल कराया गया था. लड़की की रिपोर्ट के बाद सरबर को जेल भेज दिया गया. हालांकि मामला यहीं खत्म नहीं हुआ, बल्कि इसे लेकर हिंदूवादी संगठन आंदोलित रहे और सरबर के घर पर बुलडोजर एक्शन की मांग करते रहे.
इसी को लेकर पप्पू महाजन नाम के एक हिंदू नेता ने इंस्ट्राग्राम पर पोस्ट की. पोस्ट में उन्होंने लव जिहाद को लेकर लिखा. फिर उनकी इस पोस्ट पर हटा के ही रहने वाले शब्बीर खान नाम के युवक ने आपत्तिजनक कमेंट्स किये, जिसमें उसने सवाल किए की लव जिहाद का मतलब समझाओ. शब्बीर के इस कमेंट्स ने हिंदू नेताओं को आक्रोशित कर दिया.
रात में हुआ जमकर बवालइसके बाद मंगलवार रात को बड़ी संख्या में हिंदू वर्ग के लोग सड़कों पर आ गये. सिर्फ हिन्दू नहीं, बल्कि मुस्लिम पक्ष के भी सैकड़ों लोग सड़क पर उतर आए और बीच सड़क आमने सामने हो गए. फिर बहसबाजी हुई. कुछ देर तक पत्थरबाजी भी हुई. फिर दोनों ही पक्ष हटा पुलिस थाने पहुंच गए और वहां भी उन्होंने जमकर बवाल काटा. जिस समय इस विवाद की शुरुवात हुई, उस वक्त प्रदेश के डिप्टी सीएम राजेन्द्र शुक्ल हटा में ही एक निजी कार्यक्रम में शमिल हो रहे थे, इसलिए प्रोटोकाल के तहत जिले के तमाम आला अधिकारी हटा में ही थे.
हालांकि फसाद की खबर के बाद डिप्टी सीएम शुक्ल हटा से निकल गए. फिर कलेक्टर और एसपी ने मोर्चा संभाला. करीब दो घंटे तक दोनों पक्षों को समझाने के बाद मामला शांत कराया गया. हिंदू संगठनों ने लव जिहाद को लेकर हुए इस मसले पर कड़ी आपत्ति जताई है और कमेंट्स करने वाले शब्बीर पर मुकदमा दर्ज करने की मांग की है.
जिले के एसपी ने कहा?वहीं पूरे मामले में जिले के एसपी श्रुतकीर्ति सोमवंशी का कहना है कि फिलहाल हटा में शांति है. दो पक्ष आमने सामने आए थे, जिन्हें पुलिस ने सुना और जिस व्यक्ति ने ये कमेंट्स किये हैं, उस पर मामला दर्ज किया जा रहा है. विवाद के दूसरे पहलुओं की भी जांच की जा रही है. इलाके में अब और कुछ न हो, इसके लिए पुलिस फोर्स तैनात की जा रही है.
दमोह से रवि अग्रवाल की रिपोर्ट
You may also like
बिहार पुलिस का ऑपरेशन मुस्कान लौटा रहा लोगों की मुस्कान
राष्ट्रीय खेल दिवस पर अररिया में खेल सप्ताह का आयोजन, बच्चियों ने दिखाया हुनर
ऑटो-स्कॉर्पियो की टक्कर में ऑटो चालक की मौके पर हुई मौत,एक गंभीर
वैश्विक स्तर पर एक औद्योगिक शक्ति के रूप में उभर रहा बिहार: नीतीश मिश्रा
रिम्स परिसर से हटाया गया अतिक्रमण