सरकार की ओर से लागू किए गए GST 2.0 सुधारों से कई कारों की कीमतों में बड़ी कमी आई है. हालांकि, जिस कार पर प्राइस कट का लोग सबसे ज्यादा इंतजार कर रहे थे, वह Maruti Suzuki Dzire है. Dzire सब-4 मीटर कार सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाली पैसेंजर कारों में से एक है. यह बिक्री के मामले हुंडई क्रेटा को भी टक्कर देती है. GST सुधारों के तहत टैक्स स्लैब में बदलाव से इस कार की कीमत में करीब ₹80,000 तक की कटौती हुई है.
नई टैक्स दरों ने सभी कैटेगरी की कारों के दाम घटा दिए हैं. जैसे हैचबैक कारों में करीब ₹40,000 की बचत हो रही है, वहीं प्रीमियम लग्जरी SUV पर यह फायदा हैरान करने वाला है. यह करीब ₹30 लाख तक जाता है. ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री के एक्सपर्ट्स इन टैक्स सुधारों को भारतीय वाहन उद्योग के इतिहास का सबसे बड़ा प्राइस कट बता रहे हैं.
डिजायर के प्राइस बेनिफिक्ट्सMaruti Suzuki Dzire पर सबसे ज्यादा फायदा ₹88,000 तक मिल रहा है. खास बात यह है कि सबसे ज्यादा लाभ इसके ZXI Plus टॉप वेरिएंट पर मिल रहा है. यही ट्रेंड Maruti की Swift हैचबैक में भी देखने को मिला, जहां टॉप-स्पेक वेरिएंट पर सबसे ज्यादा GST प्राइस कट मिला, जो कंपनी की बाकी हैचबैक में देखने को नहीं मिला. Dzire पर कुल प्राइस कट ₹58,000 से ₹88,000 के बीच है, जो वेरिएंट पर निर्भर करता है. यह कार मैनुअल और AMT (ऑटोमेटेड मैनुअल ट्रांसमिशन) दोनों ऑप्शन में आती है. AMT वेरिएंट्स पर प्राइस कट ₹72,000 से ₹88,000 के बीच मिल रहा है.
Maruti Suzuki Dzire की खूबियां
नई जनरेशन Maruti Suzuki Dzire को डिजाइन और फीचर्स में कई बड़े अपडेट्स मिले हैं. इसमें नया Z-सीरीज 1.2 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है, जिसने पुराने 4-सिलेंडर इंजन को रिप्लेस किया है. यह कार अब ग्लोबल NCAP (GNCAP) और भारत NCAP (BNCAP) दोनों में फाइव-स्टार सेफ्टी रेटिंग हासिल कर चुकी है.
CNG में भी आती है कारइसके साथ ही Dzire अब फैक्ट्री-फिटेड CNG किट के साथ भी उपलब्ध है, जो पेट्रोल इंजन के साथ मिलकर काम करती है. यह कार टैक्सी सेगमेंट में पहले से ही काफी लोकप्रिय है, लेकिन अपग्रेड्स और GST रेट कट के चलते इसकी प्राइवेट खरीदारों में भी डिमांड फिर से बढ़ने लगी है. फेस्टिव सीजन ऑफर्स के साथ इसकी बिक्री में और तेजी आने की उम्मीद है.
You may also like
Congress: मल्लिकार्जुन खड़गे की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में भर्ती, बेटे ने कहा डॉक्टरों ने पेसमेकर लगाने की सलाह दी
अस्थि विसर्जन करने हरिद्वार जा रहे परिवार पर मौत का कहर: ट्रक से टकराई कार, 6 की दर्दनाक मौत
संघ का शताब्दी वर्ष केवल संगठन की यात्रा ही नहीं बल्कि राष्ट्रधर्म की अखंड गाथा है: स्वामी अवधेशानन्द गिरि
AU-W vs NZ-W, ICC Womens WC 2025: ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाज़ी, यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग XI
रॉन्ग नंबर से शुरू हुआ प्यार, कुएं में मिला कंकाल… क्या है ये खौफनाक कहानी?