फिरोजपुर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां ससुराल परिवार ने लाखों रुपए खर्च कर बहू को कनाडा भेजा. लेकिन वही बहू आगे चलकर अपने पति को ही वहां फंसाने की वजह बन गई. उसने अपने ही पति को जेल भिजवा दिया. साथ अलग होने के लिए नोटिस भी भेजा. अब इस मामले में ससुराल पक्ष ने पुलिस की मदद ली है. जहां उन्होंने बहू और उसके माता-पिता पर धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया है.
फिरोजपुर से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने हर किसी को चौंका दिया है. ससुराल परिवार ने अपनी बहू के सपनों को पूरा करने के लिए 29 लाख 89 हजार रुपए से ज्यादा खर्च कर उसे पढ़ाई के बहाने कनाडा भेजा. परिवार को उम्मीद थी कि यह रिश्ता विदेश की नई शुरुआत और खुशियों का सबब बनेगा. लेकिन किस्मत ने ऐसी करवट ली कि यह सपना ही सबसे बड़ा धोखा साबित हो गया.
कनाडा पहुंचने के बाद बहू ने पति को चार महीने के वर्क वीजा पर बुलाया, लेकिन वहां जाकर जो हुआ उसने रिश्तों की नींव हिला दी. आरोप है कि पत्नी ने पति को षड्यंत्र के तहत कनाडा पुलिस से गिरफ्तार करवा दिया और फिर उसे तलाक का नोटिस थमा दिया. मामला सामने आने पर पुलिस ने बहू और उसके माता-पिता के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
29 लाख से ज्यादा खर्च कर भेजी बहूशिकायतकर्ता जगतार सिंह ने पुलिस को दी दरखास्त में बताया कि उसके परिवार ने अपनी बहू दविंदर कौर की पढ़ाई और कनाडा जाने का पूरा खर्च उठाया. करीब 29 लाख 89 हजार 793 रुपए बहू के माता-पिता के खाते में ट्रांसफर किए गए. यह रकम दविंदर कौर की पढ़ाई और वीजा संबंधी खर्चों के नाम पर दी गई थी.
पति को बुलाकर करवाया गिरफ्तारमामले ने तब तूल पकड़ा जब दविंदर कौर ने कनाडा पहुंचने के बाद अपने पति मनप्रीत सिंह को चार महीने के वर्क वीजा पर वहां बुलाया. लेकिन आरोप है कि वहां पहुंचने के बाद उसने अपने पति के खिलाफ षड्यंत्र रचते हुए कनाडा पुलिस से पकड़वा दिया. इतना ही नहीं, दविंदर कौर ने मनप्रीत को सैपरेशन नोटिस और तलाक के कागज़ भी भिजवा दिए.
फर्जी डिग्री से फंसी और मुश्किलजांच में यह भी सामने आया है कि दविंदर कौर ने कनाडा जाने के लिए स्टडी वीजा की फाइल में जाली डिग्री लगाई थी. उसने 2017 में देशभक्ति यूनिवर्सिटी, मंडी गोबिंदगढ़ की बीएससी नॉन-मैडीकल की फर्जी डिग्री पेश की थी.
पुलिस की कार्रवाईए.एस.आई. भूपिंदर सिंह ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद थाना सिटी फिरोजपुर पुलिस ने दविंदर कौर और उसके माता-पिता परमजीत कौर व मक्खन सिंह के खिलाफ अलग-अलग धाराओं में केस दर्ज किया है. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है और इस धोखाधड़ी के मामले की गहराई से जांच हो रही है.
You may also like
मोहसिन नकवी को दिया जाएगा पाकिस्तान में गोल्ड मेडल, ट्रॉफी चोरी को बताया जा रहा है साहसिक काम!
5G नेटवर्क है आपके फोन की बैटरी का दुश्मन? जल्दी खत्म होने के ये हैं कारण
जिम जाकर भी पेट कम नहीं हो रहा? आपकी रसोई में ही रखा है यह 'चमत्कारी खजाना'
भारत से मन ऊब गया होगा… राहुल गांधी की विदेश यात्रा पर तेज प्रताप का तंज
अंतिम संस्कार बना तमाशा: चिता जलाने ही` वाले थे पर धुआं उठते ही भाग खड़ा हुआ मुर्दा. रिश्तेदारों की फटी की फटी रह गईं आंखें