Next Story
Newszop

TikTok के भारत में थे 20 करोड़ से ज्यादा यूजर्स, लेकिन अब वापसी है नामुमकिन

Send Push

भारत सरकार ने एक बार फिर साफ कर दिया है कि चीन के पॉपुलर ऐप TikTok को दोबारा भारत में वापसी की इजाजत नहीं दी जाएगी. दरअसल, कुछ समय से सोशल मीडिया पर खबरें चल रही थीं कि TikTok भारत में वापसी की तैयारी कर रहा है. लेकिन अब सरकार के बयान से ये कन्फर्म हो गया है कि इस ऐप के लिए भारत के दरवाजे बंद ही रहेंगे.

कितना बड़ा था भारत में टिकटॉक का यूजरबेस?

भारत में TikTok बैन होने से पहले यहां इसका बहुत बड़ा यूजर बेस था. रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारत में TikTok के करीब 20 करोड़ (200 मिलियन) से ज्यादा एक्टिव यूजर्स थे. पूरी दुनिया में TikTok के सबसे ज्यादा डाउनलोड्स भारत से ही होते थे. 2020 में बैन से ठीक पहले तक भारत TikTok का सबसे बड़ा मार्केट था. TikTok की पॉपुलैरिटी भारत में बहुत तेजी से बढ़ रही थी. लेकिन सरकार ने राष्ट्रीय सुरक्षा और डेटा प्राइवेसी के मामलों को ध्यान में रखते हुए इसे बैन कर दिया गया था.

क्यों किया गया था TikTok बैन?

जून 2020 में भारत सरकार ने 59 चीनी ऐप्स पर बैन लगाया था, जिनमें TikTok भी शामिल था. ये फैसला देश की सुरक्षा और प्राइवेसी को देखते हुए लिया गया था. सरकार के मुताबिक, ये ऐप्स भारतीय यूजर्स का डेटा देश से बाहर सर्वर पर भेज रहे थे. जिससे राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरा हो सकता है.

TikTok की वापसी की खबरें कैसे फैलीं?

हाल में सोशल मीडिया पर चल रहा है कि TikTok किसी भारतीय कंपनी के साथ पार्टनरशिप करके फिर से भारत में लॉन्च हो सकता है. कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि ऐप के डेवलपर ByteDance ने वापसी की योजना बनाई है. लेकिन अब सरकार ने ऑफिशियली ये साफ कर दिया है कि TikTok की वापसी पॉसिबल नहीं है.

इन ऐप्स ने ली टिकटॉक की जगह

TikTok के बैन होने के बाद भारत में कई देसी शॉर्ट वीडियो प्लेटफॉर्म तेजी से पॉपुलर हुए. जिसमें Moj, Josh, Chingari और Roposo शामिल हैं. इन ऐप्स ने यूजर्स को TikTok जैसा एक्सपीरियंस दिया और लाखों लोग इनसे जुड़ गए.

Loving Newspoint? Download the app now