Himachali Khabar
हरियाणा के यशस्वी सीएम नायब सिंह सैनी ने शनिवार को चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय, सिरसा में 20 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले टीचिंग ब्लॉक नंबर 5 का विधिवत उद्घाटन किया। इस नवनिर्मित भवन को भारत की महान समाज सुधारक और लोकसेविका माता अहिल्याबाई होल्कर के सम्मान में समर्पित करते हुए उनके नाम पर रखा गया है। मुख्यमंत्री सीएम नायब सिंह सैनी ने इस अवसर पर कहा कि सरकार उच्च शिक्षा के क्षेत्र में निरंतर प्रगति के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने उम्मीद जाहिर की कि यह नवीन भवन विश्वविद्यालय के शैक्षणिक और अनुसंधान कार्यों को नई ऊंचाइयों तक ले जाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। आधुनिक सुविधाओं से युक्त इस भवन में छात्रों को उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा और बेहतर शैक्षणिक वातावरण प्राप्त होगा।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा की माता अहिल्याबाई होल्कर ने 18वीं शताब्दी में प्रशासन, न्याय व्यवस्था, सामाजिक उत्थान और धर्मार्थ कार्यों के क्षेत्र में अतुलनीय योगदान दिया। वे महिलाओं के अधिकारों की समर्थक रहीं और समाज में विधवाओं एवं वंचित वर्गों के जीवन स्तर को ऊंचा उठाने के लिए अनेक क्रांतिकारी पहल की। शिक्षा, सड़कें, मंदिर और धर्मशालाओं के निर्माण में उनका योगदान आज भी प्रेरणा का स्रोत है। उन्होंने कहा की माता अहिल्याबाई होल्कर का 300वां जन्म शताब्दी वर्ष मनाया जा रहा है।उनके नाम पर टीचिंग ब्लॉक का निर्माण एक प्रतीक है कि शिक्षा और सेवा के मूल्यों को हमेशा सर्वोच्च माना जाए।इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर नरसी राम बिश्नोई ने मुख्यमंत्री का स्वागत करते हुए आभार प्रकट किया और कहा कि चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय, सिरसा शिक्षा, शोध और नवाचार के क्षेत्र में निरंतर प्रगति कर रहा है। नए टीचिंग ब्लॉक का निर्माण विश्वविद्यालय की अधोसंरचना को मजबूती प्रदान करेगा और विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षण-अधिगम का वातावरण उपलब्ध कराएगा।
उन्होंने बताया की नवनिर्मित टीचिंग ब्लॉक नंबर 5 में आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। इस भवन में कुल 4 एचओडी कक्ष, 20 कक्षाएँ, 22 प्रयोगशालाएँ, 17 प्राध्यापक कक्ष, 1 सर्वर कक्ष, 3 स्टोर रूम, 2 गैर-शिक्षण कार्यालय, 2 डार्क रूम, 1 पुस्तकालय, 1 शोधार्थी कक्ष, 1 सेमिनार हॉल, 1 समिति कक्ष तथा 2 पैंट्री की व्यवस्था की गई है। इसके अतिरिक्त, भवन में एक विद्युत कक्ष तथा विद्यार्थियों एवं शिक्षकों की सुविधा हेतु दो लिफ्ट भी स्थापित की गई हैं। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ राजेश बंसल , कार्यकारी अभियंता राकेश गोदारा , सुरेंदर नुहिया , एस डी ओ रजत सहित, प्राध्यापकगण, छात्र एवं अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।
You may also like
एप्पल ने भारत में मार्च तिमाही में किया रिकॉर्ड प्रदर्शन, जल्द खुलेगा नया रिटेल स्टोर : टिम कुक
समंदर को डर नहीं लगता…'सिनेमा बनाम ओटीटी' पर पल्लवी जोशी का जवाब सुन गदगद हुए विवेक रंजन
जाति जनगणना पर सरकार से क्या हैं योगेंद्र यादव के तीन सवाल?
गाय के दूध से बना ये पदार्थ है चमत्कारी, पेट में सड़ी गंदगी को झट से निकालकर बाहर फेंक देगा, रोज 1 चम्मच खाएं
Budh Gochar 2025 : बुध गोचर मेष राशि में, मिथुन सहित इन 5 राशियों को मिलेगा अप्रत्याशित लाभ, मुनाफा कमाने के मिलेंगे मौके