देश भर में मानसून की अलग-अलग गतिविधियां देखने को मिल रही हैं. देश के कई राज्यों में बरसात देखने को मिल रही है. इस वीकेंड यानी रविवार तक मुंबई में बरसात की कोई संभावना नहीं है. यानी मुंबई वालों को मूसलाधार बरसात से राहत मिलेगी. हालांकि 24 अगस्त तक मुंबई में हल्की-फुल्की बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने बताया कि जो मानसून की बरसात वाला पैटर्न है वो खिसकर गुजरात पहुंच गया है.
मौसम विभाग की ओर से बताया गया है कि गुजरात, दक्षिण महाराष्ट्र, कोंकण, गोवा और अन्य पश्चिम तटीय हिस्सों में बारिश हो सकती है. इसे लेकर विभाग की ओर से अलर्ट भी जारी किया गया है. पहाड़ों यानी जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में भी मौसम विभाग की ओर से बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. वहीं दिल्ली की उमस भरी गर्मी से लोग पसीना-पसीना है.
दिल्ली में 27 अगस्त तक बारिशहल्की बूंदाबांदी से मौसम में खास फर्क नहीं पड़ा है. हालांकि आज देश की राजधानी में बारिश के साथ आंधी देखने को मिल सकती है. कल यानी 23 अगस्त को दिल्ली में आमतौर पर आसमान में बादल छाए रह सकते हैं और मध्यम बारिश हो सकती है. 24 और 25 अगस्त को भी दिल्ली में मौसम कुछ ऐसा ही रहने वाला है. इसके बाद 26 और 27 अगस्त को दिल्ली में बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं.
आज यूपी के 38 जिलों में बरसेंगे बादलउत्तर प्रदेश में मौसम का मिजाज बदल गया है. प्रदेश में 5 दिनों तक भारी बारिश होने का अलर्ट मौसम विभाग की ओर से जारी किया गया है, जिसकी शुरुआत आज से हो जाएगी. आज मौसम विभाग की ओर से प्रदेश के 38 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. 24 और 25 अगस्त को मौसम विभाग की ओर करीब-करीब पूरे प्रदेश में बारिश की संभावना जताई गई है. 26 अगस्त तक भारी बारिश हो सकती है.
इन राज्यों में एक हफ्ता होगी बारिशइसके अलावा बिहार से लेकर बंगाल और ओडिशा तक मूसलाधार बारिश का सिलसिला शुरू होने वाला है. मौसम विभाग के अनुसार, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल का हिमालयी हिस्सा, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और ओडिशा में अगले एक हफ्ते मूसलाधार बारिश हो सकती है. कई राज्यों में बिजली गिर सकती है. पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में भी अगले छह से सात दिनों तक मूसलाधार बारिश की संभावना है.
पहाड़ी राज्यों का क्या है हालपहाड़ी राज्यों जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड में भी मूसलाधार बारिश देखने को मिल सकती है. हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के लिए विशेष चेतावनी जारी की गई है. उत्तराखंड में आज से 25 अगस्त तक भारी बारिश हो सकती है. वहीं हिमाचल प्रदेश में कल से 26 अगस्त तक भारी बारिश हो सकती है.
You may also like
उत्तर प्रदेश: बुंदेलखंड का एक गांव जो पांच महीनों के लिए टापू में बदल जाता है
22 अगस्त, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
ब्वॉयफ्रेंड को दिखा रही थी जलवा, पत्नी ने भेजा अपना गंदा वीडियो, देखते ही पति के उड़े होश, उठाया खौफनाक कदम
AUS vs SA 2nd ODI: साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को 84 रनों से हराया, लुंगी एंगीडी ने गेंद से बरपाया कहर
गौतमबुद्धनगर जिला आईजीआरएस फीडबैक में सबसे आगे