नई दिल्ली: यूपी के आगरा से एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है, जहां पति को अपने पत्नी के शौक से परेशान हो गया। बता दें कि पत्नी को ऊंची हील की सैंडल पहनने का काफी शौक था और सैंडल ना दिलाना पति को काफी महंगा पड़ गया। दोनों की बीच बात इतनी बढ़ गई की मामला तलाक तक पहुंच गया।
ऊंची हील को शौक ने कराया विवादजानकारी के अनुसार ऊंची एड़ी (हाई हील) वाली सैंडल ना दिलाने पर पति-पत्नी के रिश्ते में दरार आ गई। देखते ही देखते दोनों पति-पत्नी के बीच ये विवाद इतना बढ़ा कि नौबत तलाक तक पहुंच गई। जानकारी के अनुसार आगरा निवासी युवक-युवती का विवाह 2024 में हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार हुआ था। पत्नी ने शादी के बाद अपने पति से हाई हील वाली सैंडल की डिमांड की। पति ने उसकी यह इच्छा पूरी भी कर दी, परंतु सैंडल पहनकर चलने के दौरान उसकी पत्नी धड़ाम से गिर गई जिससे उसे काफी चोट लग गई। इसके बाद पति ने नाराज होकर पत्नी को ऊंची हील की सैंडल पहनने से मना कर दिया, लेकिन पत्नी ने उसकी बात नहीं मानी।
मारपीट की नौबत आईइसके कुछ समय बाद पत्नी ने एक बार फिर से हाई हील की सैंडल की मांग अपने पति से की। इस बार पति ने उसकी इस इच्छा को पूरा करने से मना कर दिया। इस बात को लेकर दोनों के बीच बहस होने लगी, जो धीरे-धीरे झगड़े में बदल गई। कुछ समय बाद यह विवाद इतना बढ़ गया कि मारपीट की नौबत आ गई। गुस्से में पत्नी घर छोड़कर अपने मायके वापस चली गई और एक महीने से वहीं रह रही है। मामला आगरा पुलिस परिवार परामर्श केंद्र तक पहुंचा. जहां काउंसलिंग के दौरान पति ने कहा की उसे पत्नी की चिंता है और उसकी सुरक्षा लिए उसे ऊंची एड़ी की सैंडल पहनने से रोक रहा था। वहीं, पत्नी का कहना था कि उसने कई बार पति से सैंडल दिलाने की मांग की, लेकिन पति ने बहाने बनाकर मना कर दिया।
दोनों के बीच हुआ समझौताआगरा परिवार परामर्श केंद्र के काउंसलर डॉ. सतीश खिरवार के अनुसार दोनों पति-पत्नी को काउंसलिंग के बाद समझाया गया और दोनों की आपसी सहमति से राजीनामा करा दिया गया है। बता दें कि दोनों की बीच विवाद सुलझ गया है, लेकिन यह अनोखा मामला लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है।
Also Read…
You may also like
झारखंड में डीजीपी पद को लेकर केंद्र-राज्य के बीच तकरार कायम, नेता प्रतिपक्ष बोले- रिटायर आईपीएस से काम लेना असंवैधानिक
भारत का औद्योगिक उत्पादन अप्रैल में 2.7 प्रतिशत बढ़ा
कांग्रेस अपना मानसिक संतुलन खो चुकी है : अजय आलोक
फाइनल में जगह बनाने के इरादे से उतरेंगे आरसीबी और पंजाब किंग्स (प्रीव्यू)
यमुना में झाग बनने पर आप का भाजपा पर हमला, 'इतना प्रदूषण यमुना के इतिहास में कभी नहीं हुआ'