GST 2.0: जीएसटी काउंसिल ने उपभोक्ताओं को बड़ी राहत देते हुए इलेक्ट्रॉनिक सामानों पर टैक्स में कटौती का ऐलान किया है. 28% वाले स्लैब को खत्म कर दिया गया है और अब इसकी जगह सिर्फ दो स्लैब 5% और 18% ही रहेंगे. टीवी, फ्रिज, एसी और डिशवॉशर जैसे प्रोडक्ट्स अब पहले से सस्ते होंगे. लेकिन सवाल यह है कि क्या मोबाइल फोन और लैपटॉप पर भी इसका असर पड़ेगा?
टीवी और मॉनिटर पर 10% टैक्स की कटौतीसरकार ने टेलीविजन (LCD और LED), मॉनिटर और प्रोजेक्टर पर 28% से घटाकर 18% कर दिया है. पहले महंगे टैक्स की वजह से इनकी कीमतें बढ़ी रहती थीं, लेकिन अब उपभोक्ताओं को करीब 2-3 हजार रुपये तक सस्ते दाम पर टीवी और मॉनिटर मिल सकते हैं.
फ्रिज, वॉशिंग मशीन और एसी होंगे किफायती, डिशवॉशर, फ्रिज और वॉशिंग मशीन भी 28% से घटकर 18% टैक्स स्लैब में आ गए हैं. इससे फ्रिज और वॉशिंग मशीन पर करीब 1,000 से 2,000 रुपये तक की बचत हो सकती है, जबकि एयर कंडीशनर पर 1,500 से 3,000 रुपये तक कीमत घट सकती है.
क्या मोबाइल और लैपटॉप होंगे सस्ते?मोबाइल फोन और लैपटॉप की कीमतों में ग्राहकों को किसी तरह की राहत नहीं मिलेगी. दरअसल, इन दोनों कैटेगरी पर पहले से ही 18% GST लागू है और सरकार ने इसे बरकरार रखा है. इसका मतलब है कि स्मार्टफोन और लैपटॉप पर टैक्स स्ट्रक्चर में कोई बदलाव नहीं हुआ है. नतीजतन, फिलहाल इनकी कीमतें पहले जैसी ही रहेंगी और उपभोक्ताओं को कोई अतिरिक्त फायदा नहीं मिलेगा. यानी स्मार्टफोन की कीमतों में कोई कमी नहीं होगी। इसी तरह, लैपटॉप पर जीएसटी पहले की तरह 18% ही रहेगा.
You may also like
जयशंकर की न्यूयॉर्क में अमेरिकी विदेशमंत्री रुबियो और यूरोपीय संघ के नेताओं से मुलाकात
Bihar Women To Get 10000 Rupees: बिहार की 75 लाख महिलाओं को मिलने वाली है खुशी, स्वरोजगार के लिए 10-10 हजार रुपए देगी नीतीश कुमार सरकार
'भारत-अमेरिका संबंध बेहद अहम', विदेश मंत्री जयशंकर से वार्ता के बाद बोले मार्को रुबियो
राजस्थान के निजी अस्पतालों में यूरोलॉजी विभाग की सेवाएं 37 दिन से ठप, RGHS के मरीज परेशान
बड़ी खबर LIVE: 23 महीने बाद आज जेल से रिहा हो रहे आजम खान, सभी 72 मामलों में जमानत