Himachali Khabar
हरियाणा में सिरसा जिला के गांव कुरंगावाली में किसानों के खेतों में बिजली की तारों से निकली चिंगारी के कारण आग लगने से 3 एकड़ में नष्ट हुई फसल के मुआवजे को लेकर हरियाणा किसान मंच ने अधिकारियों के मार्फत CM व बिजली मंत्री अनिल विज को ज्ञापन भेजकर मुआवजे की मांग की है।
हरियाणा किसान मंच के प्रदेशाध्यक्ष बाबा गुरदीप सिंह झिड़ी ने बताया कि 13 अप्रैल की सुबह गांव कुरंगावाली के किसान कुलविंद्र सिंह, गुरजीत सिंह के खेतों में बिजली की तारों की स्पार्किंग से आग लग गई, जिसके कारण करीब 3 एकड़ में खड़ी गेहूं की तैयार फसल आग की भेंट चढ़ गई। उन्होंने बताया कि बिजली निगम अधिकारियों की लापरवाही के कारण हर बार हादसे होते हंै, लेकिन अधिकारी हादसों से सबक नहीं लेते और फसली सीजन से पूर्व तारों की मर मत नहीं करते, जिसका नुकसान किसानों को उठाना पड़ता है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि जब तक मुआवजा नहीं मिलता है, किसान निगम अधिकारियों को तारें ठीक नहीं करने देंगे।
किसान नेता गुरदीप सिंह ने कहा कि अकेले कुरंगावाली में ही नहीं, बहुत से गांवों में यही हालात हंै, लेकिन अधिकारी हंै कि मानते ही नहीं। इस मौके पर वकील सिंह, गुरवंत सिंह, जयपाल सिंह, मग्घर सिंह, गुरजीत सिंह, सुखदीप सिंह, नायब सिंह, इकबाल सिंह सहित अन्य किसान संगठन पदाधिकारी व किसान उपस्थित थे।
You may also like
Jokes: पति आधी रात को अपनी मोटी बीवी को जगा कर बोला..
इस चीज के आटे का सेवन करने से 10 गुना बढ़ जाएगी ताकत, विराट कोहली भी दे चुके हैं सलाह ☉
युजी चहल ने स्पिन से किया वार, तो रूमर्ड गर्लफ्रेंड ने इंस्टा स्टोरी के जरिए स्पिनर पर बरसाया प्यार
इस बीमारी में भूलकर भी न करें मखाना का सेवन, वरना जहर की तरह करेगा काम, जानिए किन-किन लोगों को रहना चाहिए इससे सावधान ☉
यह मेरे आईपीएल कोचिंग करियर की सबसे बड़ी जीत : पोंटिंग