एक महिला को जब उसके पति ने पति के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़ लिया तो पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर हमला कर लिया।
चार बच्चों की मां ने पति को धमकी देते हुए कहा कि मेरठ वाली घटना की तरह की तुम्हारे भी टुकड़े करके ड्रम में भर देंगे। इसके बाद पति ने शोर मचाकर लोगों को इकट्ठा किया और पुलिस को सूचना देकर पकड़वा दिया। पुलिस दोनों को थाने ले आई और समझाने का प्रयास किया लेकिन वह नहीं मानी। महिला पति और बच्चों को छोड़कर अपने प्रेमी के साथ चली गई। पति ने पत्नी, आशिक के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है।
यहां के रहने वाले रामदत्त ने थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा है कि वह आगरा में पेठा मिठाई का कार्य करता है। उन पर पांच बच्चे, जिनमें तीन लड़की, दो लड़के हैं। एक लड़की की शादी कर दी है। दो लड़की और दो लड़के बाकी हैं। सभी बच्चे पत्नी के साथ घर पर रहते हैं। पीड़ित का कहना है कि शुक्रवार रात को अचानक वह आगरा से काम करके घर लौटा था। घर में जब घुसा तो कमरे का नजारा देखकर वह दंग रह गया। पीड़ित ने बताया कि उसकी पत्नी अपने प्रेमी वीरेश उर्फ वीरपाल के साथ आपत्तिजनक हालत में थी।
कमरे के अंदर शक्तिवर्धक दवाएं भी रखी थीं। पीड़ित ने दोनों को पकड़ लिया था और विरोध करने पर पत्नी ने आशिक के साथ मिलकर पिटाई कर दी थी और धमकी दी थी कि मेरठ की तरह टुकडे करके ड्रम में पैक कर देंगे। पीड़ित ने शोर मचा दिया था। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला, युवक को हिरासत में लिया था। बताया जा रहा है कि महिला को काफी समझाने का प्रयास किया। महिला नहीं मानी है और अपने आशिक के साथ चली गई है।
बच्चों के फोन पर घर पहुंचा था पतिपीड़ित पति ने बताया कि उसकी पत्नी ने तीन दिन से घर पर खाना नहीं बनाया था। तीन दिन से बच्चे भूखे थे। पत्नी अपने प्रेमी संग मिलकर घर पर ही रंगरेलियां मना रही थी। बच्चों ने जब खाना मांगा तो उसकी पत्नी ने पीट दिया। बच्चे किसी तरह पड़ोसी के घर पहुंचे और वहां से फोन करके पूरी जानकारी दी। इसके बाद वह घर पहुंचा तो पत्नी की असलियत सामने आ गई।
You may also like
1 महीने में अंदर धंसेगा पेट, पतला होने का देसी जुगाड़, खुद लेती है रेसिपी बताने वाली फिटनेस ट्रेनर
इस मूलांक की लड़कियां होती हैं न्यायप्रिय, मेहनत से कभी नहीं हटती पीछे
पाकिस्तान बॉर्डर के पास बिखरी टूटी चूड़ियों का सच क्या है...भारत ने खोज निकाला रेत में दबा यह 'खौफनाक राज'
घुटने की ग्रीस कैसे बढ़ाएं?ˈ नेचुरोपैथी डॉक्टर ने बताया घुटने जवाब देने लगे हैं तो जरूर कर लें ये काम बुढ़ापे तक नहीं पड़ेगी दवा की जरूरत
अहान पांडे फुल छपरी है... 'सैयारा' के डायरेक्टर मोहित सूरी ने खोले कृष कपूर के राज, अनीत पड्डा पर भी खुलासा