अलीगढ़। यूपी के अलीगढ़ के सास-दामाद लव स्टोरी में रोज नए-नए खुलासे हो रहे हैं। अब बताया जा रहा कि सास को लेकर भागने वाला दामाद इससे पहले भी इसी तरह का कांड कर चुका है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक साल पहले दामाद राहुल किसी और महिला को लेकर भी भाग गया था। कई दिन बाद वो घर लौट आये थे। बदनामी के डर से तब किसी ने पुलिस में शिकायत नहीं की थी।
2 महीने तक रखा था साथबताया जा रहा कि जिस महिला को लेकर राहुल भागा था वह पड़ोस के गाँव की रहने वाली थी। दोनों करीब 2 महीने तक साथ में रहे और फिर वापस घर आ गए। अब वह अपनी सास को लेकर भी भाग गया है। पुलिस दोनों की तलाश में लगी हुई है। राहुल 25 साल का है जबकि उसकी सास सपना 38 साल की है। राहुल के पिता का कहना है कि सास सपना ने तंत्र-मन्त्र करके उनके बेटे को बरगला दिया है।
बेटी के पति पर डाला डाकाराहुल की शादी 4 महीने पहले सपना की 18 साल की बेटी से तय हुई थी। दोनों की शादी 16 अप्रैल को होनी थी। इसके लिए कार्ड भी छप चुके थे। इसी बीच राहुल की अपनी होने वाली सास सपना से नजदीकियां बढ़ गईं। दोनों मोबाइल पर 14-14 घंटे बातें करने लगे। फिर 6 अप्रैल को दोनों फरार हो गए। सपना के पति जितेंद्र ने इस मामले में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। उसने आरोप लगाया कि उसकी पत्नी साढ़े पांच लाख रुपये का सोना और साढ़े तीन लाख रुपये नकद लेकर आशिक के साथ गई है।
You may also like
LSG vs CSK: हार के बाद संजीव गोयनका का दिखा अलग ही अवतार, पंत के साथ तस्वीर वायरल
हिन्दू परिवार में जन्मीं हैं सलमान खान की मां, क्या 'धर्म' की वजह से 10 साल थे उनके नाना रहे नाराज?
ऐश्वर्या राय का विवाह से पहले शारीरिक संबंधों पर विचार
सूर्य की विकिरण: अंतरिक्ष यात्रियों के लिए खतरा
भारतीय रेलवे की नई योजना: बुक नाउ, पे लेटर