Next Story
Newszop

खूबसूरत थी चाची, हैंडसम था भतीजा, दोनों हर रात करते थे… अब रोते हुए सुना रही अपनी कहानी

Send Push

ग्वालियर: ग्वालियर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, यहां एक चाची और भतीजे को एक दूसरे से प्यार हो गया. प्यार में शुमार चाची अपने पति को छोड़ अपने भतीजे के साथ लिव इन में रहने लगी. इसके बाद दोनों ने शादी की कसमें भी खाई, लेकिन फिर जो हुआ चाची तो हैरान ही रह गई. चलिए आपको बताते हैं पूरा मामला क्या है.

दरअसल, मामला मध्य प्रदेश के ग्वालियर का है, शहर के हजीरा थाना इलाके में रहने वाली 30 साल की महिला की शादी 6 साल पहले गदाईपुरा के रहने वाले युवक के साथ हुई थी. शादी के बाद दोनों के दो बच्चे भी हुए, महिला पति और बच्चों के साथ किराए के मकान में रहती थी. वहीं मकान के दूसरे कमरे में उसका भतीजा भी किराए से रहता था और रिश्तेदार होने के कारण उनका एक दूसरे के घर आना जाना था. इसी दौरान वो भतीजे से प्यार करने लगी और भतीजा भी उससे प्यार करने लगा.

भतीजे के चक्कर में पति बच्चों को छोड़ा
इसके बाद करीब दो साल पहले भतीजे के प्यार में उसने पति व बच्चों को छोड़ दिया और भतीजे के साथ लिव इन में रहने लगी. लिव-इन में रहने के दौरान भतीजे ने शादी का वादा कर उससे रोज शारीरिक संबंध बनाए, लेकिन अब वो शादी के वादे से मुकर गया है. भतीजा शादी करने की बात कहने पर मारने की धमकी देकर घर से भाग गया है.

महिला ने लगाए आरोप
अब महिला ने ग्वालियर के हजीरा थाना में शिकायत दर्ज कराई है. महिला का आरोप है कि दो साल तक भतीजा उसका शारीरिक शोषण करता रहा. जब उसने शादी की बात कही तो आरोपी मुकर गया और धमकी देकर भाग गया. धोखा मिलने पर महिला ने हजीरा थाने पहुंचकर शिकायत की. इस मामले में एएसपी निरंजन शर्मा ने बताया कि मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है और आरोपी की तलाश की जा रही है.

Loving Newspoint? Download the app now