Next Story
Newszop

प्रेमी को बेटी के कमरे में भेजा… फिर लगा दी कुंडी, हैरान कर देगी मां की करतूत

Send Push

उत्तर प्रदेश के औरैया में एक नाबालिग युवती ने अपनी मांं पर गंभीर आरोप लगाया है. युवती का आरोप है कि उसकी मां ने अपने प्रेमी से उसका रेप करवाया. इस घटना के संबंध में पीड़िता ने पुलिस में तहरीर दी है. पीड़िता की तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी मां और उसके प्रेमी खिलाफ रेप और पॉक्सो एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है. जां भी शुरू कर दी गई है.

हालांकि पुलिस ने इस वारदात के पीछे सोची समझी साजिश की आशंका भी जताई है. पीड़िता औरैया के कोतवाली थाना इलाके की रहने वाली है. उसने पुलिस को बताया कि वो 11वीं कक्षा की छात्र है. उसकी मां का गांव के एक युवक के साथ अवैध संबंध है. युवक का नाम करन है. वो अक्सर उसकी मां से मिलने आया करता था. मां उसके आते ही उसको कमरे में बुलाती थी. फिर दरवाजा बंद कर लेती थी.

मां ने प्रेमी को कमरे में भेजा और लगा दी कुंडी

करन उसकी मां से दो दिन पहले भी मिलने के लिए आया था. उसी दौरान अचानक वो उसके कमरे में घुस आया और जबरन उसके साथ गलत काम किया. इतना ही नहीं उसकी मां ने एक दिन पहले खुद ही आरोपी युवक को उसके कमरे में भेजा और बाहर से दरवाजे पर कुंडी लगा दी. फिर उसके साथ हुए रेप का वीडियो भी बनाया.

पीड़िता ने बताया कि जब उसने अपने साथ हुई घटना की शिकायत अपने पिता ने करनी चाही तो दोनों आरोपियों ने उसको मारा-पीटा. साथ ही वीडियो वायरल कर देने की भी धमकी दी. आरोपी करन उससे पहले भी कई बार छेड़खानी कर चुका है. पुलिस ने पीड़िता की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है.

वारदात के पीछे हो सकती है साजिश

इस घटना के संबंध में कोतवाल राजकुमार सिंह का कहना है कि पीड़िता का मेडिकल कराया गया है. पीड़िता बार-बार अपना बयान बदल रही है. उसके आरोपों में तारतम्यता का आभाव है. आशंका है कि पीड़िता अपनी मां को फंसाना चाहती है. घटना की जांच में अब तक पता चला है कि पीड़िता की मां और उसके पिता के बीच विवाद है. विवाद में पीड़िता पिता के साथ खड़ी है. घटना को लेकर पुलिस की छानबीन जारी है.

Loving Newspoint? Download the app now