बिजनौर: उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के श्यामीवाला गांव में 7 अगस्त की रात एक ऐसी घटना हुई, जिसने सबको झकझोर कर रख दिया. यहां 56 साल की एक मां ने अपने ही बेटे के साथ कुछ ऐसा किया जिसे जान आप हैरान रह जाएंगे. उसके 32 साल का बेटा अशोक शराब का आदी था और अविवाहित था.
एक रात अशोक अपने घर में गहरी नींद में सो रहा था. उसकी मां जो सालों से अपने बेटे की घिनौनी हरकतों को चुपचाप सहती आ रही थी. दरअसल मां की अपनी बेटी पर ही गंदी नजर टिकी हुई थी. एक रात अशोक ने नशे में धुत होकर फिर से अपनी मां के साथ गलत हरकत करने की कोशिश की. मां का गुस्सा इस बार फट पड़ा. उसने पास पड़ी दरांती उठाई और अशोक पर जानलेवा हमला कर दिया. धारदार हथियार के वार से अशोक की मौके पर ही मौत हो गई.
बार-बार मां का रेप
हमले के बाद मां ने गांव वालों को भटकाने की कोशिश की. उसने शोर मचाकर कहा कि घर में लुटेरे घुस आए थे. लेकिन पुलिस को उसकी बातों पर शक हुआ. मंडावली थाने की पुलिस ने जब उससे कड़ाई से पूछताछ की तो उसने सच उगल दिया. उसने बताया कि अशोक ने कई बार नशे में उसका यौन शोषण किया था. सामाजिक बदनामी के डर से वह चुप रही लेकिन उस रात उसका सब्र जवाब दे गया. गुस्से और दर्द में उसने अपने ही बेटे की जान ले ली.
मामले की जांच जारी
पुलिस ने मां की निशानदेही पर खून से सने कपड़े और हत्या में इस्तेमाल दरांती बरामद कर ली. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव वाजपेयी ने बताया कि मां के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. उसे गिरफ्तार कर लिया गया है.
You may also like
सोनी राजदान को याद आई 1984 की 'पार्टी', बोलीं- पूरी रात खड़े रहना पड़ा था
बिहार की जनता को तय करना है विकास या विनाश चाहिए : सम्राट चौधरी
इस बार iPhone 17 सीरीज में होगा डिजाइन का सबसे बड़ा बदलाव, जानिए डिटेल्स
'मुझे मेरी पोर्श चाहिए': ललित मोदी ने युवराज सिंह के 6 छक्कों के इनाम का किया खुलासा
iPhone 16e पर शानदार छूट, iPhone 17 के लॉन्च से पहले खरीदें