हिमाचल प्रदेश में 2500 करोड़ क्रिप्टो करंसी ठगी का मुख्य आरोपी मंडी का सुभाष शर्मा अब तक दुबई में ही दुबका हुआ है। क्रिप्टो करंसी ठगी से मास्टरमांइड सुभाष ने हिमाचल, चंडीगढ़, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली सहित दुबई तक संपत्ति बनाई है। उक्त में से ठगी मामले की स्पेशल इंविस्टेगिशेन टीम एसआईटी की ओर से हिमाचल की सभी संपत्तियों को सीज कर लिया गया है, जबकि पंजाब-दुबई में भी बनाई प्रॉपर्टी को लेकर पुलिस मुख्य सरगना को पकडऩे सहित जांच पड़ताल को आगे बढ़ाने की दिशा में काम कर रही है। इसमें अहम है कि हिमाचल पुलिस विभाग ने केंद्रीय गृह मंत्रालय को सुभाष शर्मा को दिल्ली से प्रत्र्यपण यानि वापस लाए जाने को पत्र भी लिखे हैं। साथ ही मुख्य आरोपी के पासपोर्ट सीज कर दिए गए हैं। ऐसे में अब दुबई से वापस आने या कहीं भी मूवमेंट पर कड़ी नज़र रखी जा रही है। आरोपी को करीब डेढ़ साल से अधिक का समय दुबई में दुबके हुए हो चुके हैं, ऐसे में उसका बीजा अधिक समाप्त होने पर पकड़ में आएगा, तभी मामले में बड़े खुलासे व बड़ी रिकवरी हो पाएगी।
अब तक क्रिप्टो ठगी मामले में हिमाचल प्रदेश के मुख्य आरोपियों की कुल 48 करोड़ की संपत्ति सीज की जा चुकी है। हाल ही में पकड़ में आए पंजाब जिरकपुर के विजय कुमार जुनैजा की पंजाब में 50 करोड़ की संपत्ति की मैपिंग की गई है, जिसे अब तक पंजाब सरकार की ओर से जब्त किए जाने की अनुमति हिमाचल प्रदेश पुलिस विभाग को प्रदान नहीं की जा रही है। हिमाचल सहित पड़ोसी राज्यों के लाखों लोगों के करोड़ों रुपए ठगी के वापस मिलने के कोई आसार नज़र नहीं आ रहे हैं। अब तक 77 के करीब कुल गिरफ्तारियां मामले में हो चुकी है, जबकि मुख्य सरगना सुभाष दुबई में आजाद घूम रहा है। (एचडीएम)
पासपोर्ट सीज
एसपी कांगड़ा आईपीएस शालिनी अग्रिहोत्री ने बताया कि क्रिप्टो करंसी ठगी मामले में मुख्य आरोपी मंडी का सुभाष शर्मा दुबई में ही डटा हुआ है। पुलिस की ओर से आरोपी को वापस बुलाए जाने पर प्रत्यर्पण की प्रक्रिया भी चलाई गई है। मुख्य आरोपी के पासपोर्ट भी सीज करके हर गतिविधि पर नज़र रखी जा रही है। जल्द ही आरोपी को पकडक़र मामले में ठगी की संपत्ति को सीज किया जाएगा।
You may also like
वक्फ बिल को लेकर भड़काऊ मैसेज भेजने के मामले में कर्नाटक का कांग्रेस नेता अजमेर से गिरफ्तार
Travel Tips: आईआरसीटीसी ने अब भूटान यात्रा के लिए पेश किया है ये शानदार टूर पैकेज, इस दिन से शुरू होगी यात्रा
सीमा हैदर ने हलाला को लेकर कर दिया बड़ा खुलासा, सच्चाई जानकर पैरों तले खिसक जाएगी जमीन!
घर सो गए थे जैन संतों पर हमला करने के आरोपित, एमपी पुलिस ने तड़के दी दबिश
चित्तौड़गढ़ में टेंट हाउस के गोदाम में भीषण आग से मची अफरा-तफरी! घंटों की मशक्कत के बाद 7 दमकलों ने पाया काबू, लाखों का हुआ नुकसान