दिल्ली के निजी स्कूलों में मनमानी कोई नई बात नहीं है. राजधानी में लगातार स्कूलों द्वारा मनमाने ढंग से स्कूल फीस में बढ़ोत्तरी की शिकायतें मिल रही थी. दिल्ली की मुख्यमंत्री ने हकीकत जानने के लिए बच्चों और उनके अभिभावकों से मुलाकात की. जनसंवाद कार्यक्रम में क्वीन मैरी स्कूल माडल टाउन से संबंधित एक मामला सामने आया. इसमें बच्चों के परिजनों ने गलत तरीके से फीस वसूली और बच्चों को स्कूल से निकाले जाने की शिकायत दर्ज की. इतना सुनते ही सीएम ने तुरंत फोन उठाया और शिक्षा विभाग के अफसरों से कहा कि एक्शन लीजिए.
मनमाने फीस वसूली पर CM नाराजइस विषय पर तुरंत संज्ञान लेते हुए सीएम रेखा गुप्ता ने संबंधित अधिकारियों को तत्काल जांच कर कड़ी और आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। दिल्ली सरकार शिक्षा के क्षेत्र में पारदर्शिता व समान अवसर देगी और बच्चों के अधिकारों की हरहाल में रक्षा करेगी. उन्हें विभागीय अफसरों से साफ कहा कि ऐसे स्कूल जो मनमानी कर रह हैं उन्हें तत्काल सचिवालय बुलाइये. उन्होंने अफसरों को मामले की जांच कर तत्काल कार्रवाई करने को कहा.
आज जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान क्वीन मैरी स्कूल, मॉडल टाउन से संबंधित एक मामला सामने आया, जिसमें बच्चों के परिजनों ने गलत तरीके से फीस वसूली और बच्चों को स्कूल से निकाले जाने की शिकायत दर्ज की।
— Rekha Gupta (@gupta_rekha) April 15, 2025
इस विषय पर तुरंत संज्ञान लेते हुए संबंधित अधिकारियों को तत्काल जांच कर कड़ी और आवश्यक… pic.twitter.com/gVThK6jFTn
सीएम गुप्ता ने शिक्षा विभाग को निर्देश दिया है कि ऐसे सभी स्कूलों की तत्काल पहचान की जाए जो मनमाने तरीके से फीस बढ़ा रहे हैं और अभिभावको व बच्चों को तंग कर रहे हैं. बच्चों के अधिकारों की रक्षा के लिए सरकार सजग हैं और हरहाल में इसकी रक्षा सीएम ने शिक्षा विभाग के अफसरों से कहा कि ऐसे स्कूलों को कारण बताओ नोटिस जारी कर जांच की जाए. अगर जांच में नियमों का उल्लंघन पाया जाता है, तो दोषी स्कूलों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करें और जरूरी हो तो मान्यता रद्द करें. वीडियों में देखा जा सकता है कि सीएम फोन पर अफसर से कह रही है कि स्कूल वालों को सचिवालय बुलाइये और कहिए कि हम आपकी मान्यता रद्द कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें-
You may also like
ये है एलर्जी के सभी रोगों का एक रामबाण उपाय
गम गवार का अचूक फायदा जानकर हैरान हो जाएंगे आप
इस पौधे ने डॉक्टरों की बोलती भी कर दी बंद। इसका हर अंग है दवा, ये बाहर निकले पेट को कम तो गठिया 1 दिन में समाप्त कर सकता है, इसका दूध उड़े हुए बालों को उगा देता
Ibrahim Ali Khan ने अपने डेब्यू फिल्म Nadaaniyan पर दी आत्म-समिक्षा
लो जी आखिर मिल गया इस बिमारी का इलाज, इस पत्ते को रात में अपने पैर पर लगा लें जड़ से खत्म हो जाएगी शुगर जैसी गंभीर बीमारी