Next Story
Newszop

पति जाता ऑटोरिक्शा चलाने, पीछे से घर आता देवर, बेडरूम में फिर… एक दिन भाभी कर गई कांड…

Send Push

Devar Bhabhi Affair: बिहार के मुजफ्फरपुर में शादी के 20 साल बाद एक महिला ने पति को धोखा दे दिया. देवर संग मिलकर ऐसा कांड किया, जिसके बाद से पूरा परिवार शर्मसार है. पति ने पुलिस को जो कहानी सुनाई वाकई हैरान कर देने वाली है.

प्यार एक अहसास होता है. ये न तो शक्ल देखता है और न ही उम्र. मगर कई लोग प्यार शब्द को बदनाम कर देते हैं. बिहार के मुजफ्फरपुर में भी कुछ ऐसा ही हुआ. यहां रहने वाली दो बच्चों की मां ने 20 साल की शादी को तोड़ दिया. पति को धोखा देकर वो 19 साल छोटे देवर संग भाग गई. साथ में घर से गहने और कैश भी ले गई. पति को जब पत्नी की इस करतूत का पता चला, वो सन्न रह गया.

पति ने फिर थाने जाकर पुलिस को पूरी कहानी सुनाई. पुलिस ने आरोपी पत्नी और उसके देवर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. दोनों को पुलिस तलाश रही है. हैरानी की बात ये है कि इसके पहले भी भाभी अपने देवर के साथ भाग गई थी. मगर परिजनों के समझाने पर वो लौट आई थी. इस बार वो फिर से भाग गई तो पूरा परिवार शर्मसार हो गया.

घटना मनियारी थाना इलाके के एक गांव की है. पति ने बताया- हमारी शादी को 20 साल से ज्यादा हो गए हैं. हमारे दो बेटे भी हैं जो जवान हो चुके हैं. वो भी मां की हरकत से दुखी हैं. पति गरीबनाथ ने बताया- मैं दिन भर ऑटो चलाता हूं. इसी से घर का गुजारा होता है. मैं इतनी मेहनत सिर्फ इसलिए करता हूं ताकि मेरे परिवार को किसी तरह की कोई परेशानी न हो. इस बीच बीवी घर पर अपने देवर को बुलाकर रंगरेलियां मनाती थी. प्यार का बुखार ऐसा चढ़ा कि कुछ दिन पहले दोनों गांव छोड़कर फरार हो गए.

भाभी से 19 साल छोटा है देवर

पति का कहना है कि उसकी पत्नी घर में रखे कैश और जेवर भी लेकर भाग गई है. पति ने बताया कि उसका रिश्ते का भाई घर आता था तो कहता था कि भाभी को भगाकर ले जाएंगे. सब इसे मजाक समझकर हल्के अंदाज में लेते थे. क्योंकि देवर अपनी भाभी से 19 साल छोटा है. लेकिन, पति के पीठ पीछे वह प्रेम और अवैध संबंध की खिचड़ी पका रही थी इसका अंदाजा किसी को नहीं था.

बेटे की शादी की बात चल रही थी

पीड़ित ने बताया- मेरे एक बेटे की शादी की बात चल रही थी और इस बीच मेरी बीवी अपने देवर संग भाग गई. उसने तो देवर से लव मैरिज कर ली है. पीड़ित पति ने थाने में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है. बताया कि पत्नी बहाने बनाकर मायके गई थी. वहीं से फरार हो गई. पहले भी दोनों भाग चुके थे. लेकिन परिजन और संबंधियों के समझाने पर वापस आ गई थी. इस बार घर से नकदी और गहने लेकर भागी है. पुलिस उनकी तलाश कर रही है.

Loving Newspoint? Download the app now