राजस्थान के चुरू जिले से बड़ी खबर है। एक किसान ने अपने परिवार का लालन पालन करने के लिए कुछ लोगों से रुपए उधार लेकर ऊंट खरीदा , लेकिन उसी ऊंट ने मालिक को इतनी बुरी मौत दी की लाश की हालत देखकर परिवार सदमे में है। ऊंट ने अपने मालिक का सिर अपने जबड़े में दबा लिया और तरबूज की तरह उसे तोड़ दिया । कई बार हवा में उछाला और फिर जमीन पर फेंक दिया । मौके पर ही किसान की मौत हो गई । फिलहाल ऊंट को एक पेड़ से बांध दिया गया है। परिवार के लोग अब उसकी जान लेने की तैयारी कर रहे हैं । इसी तरह का एक मामला 5 महीने पहले बीकानेर में भी आ चुका है।
यही ऊंट परिवार का पालता था पेट
चुरू जिले की सरदार शहर थाना पुलिस ने बताया कि सरदारशहर तहसील के अजीतसर गांव में रहने वाले रामलाल ने करीब 1 महीना पहले चूरू जिले के ही एक व्यक्ति से यह ऊंट खरीदा था । उसे कुछ दिन तक घर के नजदीक खेत में बांधे रखा और कुछ दिन से ऊंट से काम लिया जा रहा था । ऊंट गाड़ी की मदद से रामलाल मजदूरी करता था और परिवार का पेट पालता था । उसके परिवार में 3 बच्चे हैं।
जबड़े में फंसा युवक चीखता रहा…10 सेंकड में हो गई मौत
शनिवार को रामलाल खेत में बंधे हुए ऊंट को ऊंट गाड़ी से बांधने की तैयारी कर रहा था कि इसी दौरान ऊंट को गुस्सा आ गया।। उसने रामलाल को धक्का देकर गिरा दिया और उसके बाद जब रामलाल उठा तो रामलाल का सिर पकड़ लिया। जबड़े में फंसा हुआ रामलाल चीखता रहा लेकिन कुछ ही सेकंड में उसकी मौत हो गई । उट ने रामलाल की खोपड़ी चटका दी। मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
‘परिवार के लोग बोले-हत्यारे ऊंट को हम नहीं रखेंगे’
परिवार के लोगों ने बाद में ऊंट को काबू करने की कोशिश की लेकिन वह काफी देर तक रामलाल की लाश के पास ही बैठा रहा । उसके बाद परिवार के लोगों ने उसे खेजड़ी के एक पेड़ से बांध दिया । लेकिन तब उसने किसी पर भी हमला नहीं किया। फिलहाल उसे खेजड़ी के पेड़ से बांधा हुआ है और अब परिवार के लोगों ने उसे अपनाने से इंकार कर दिया है । उसको मारने की तैयारी की जा रही है।
बीकानेर में भी ऊंट ने अपने मालिक को गर्दन जकड़ कर मार दिया
उल्लेखनीय है कि इसी तरह का एक मामला 5 महीने पहले बीकानेर जिले से भी सामने आया था। 4 बच्चों के पिता ने कुछ दिन पहले ऊंट खरीदा था । उसीने अपने मालिक को गर्दन जकड़ कर मार दिया । मौके पर ही उसकी मौत हो गई थी।। इस घटना से गुस्साए परिवार के लोगों ने उनको पेड़ से बांधकर उसके सिर में तब तक डंडे मारे थे जब तक ऊंट की मौत नहीं हो गई थी।
ऊंट गु्स्सा हुआ तो उस पर काबू पाना मुश्किल
पशु मालिकों का कहना है कि सबसे संवेदनशील पशु ऊंट होता है अगर वह जरा सा भी गुस्से में आ जाए तो उसे काबू पाना बहुत मुश्किल होता है। ऊंट के हमला करने और काटने से कई लोगों की मौत हो चुकी है।
You may also like
सरकार के कल्याणकारी कार्यक्रमों को सफल बनाएं लोकसेवक : राज्यपाल
Poco C85 भारत में एंट्री को तैयार, मिलेगी पावरफुल बैटरी और शानदार कैमरा
बग़ीचे में इस व्यक्ति को लगी ठोकर और देखते हीˈ देखते बन गया करोड़पति, लेकिन फिर….
Infinix Hot 60i 5G का भारत में आगमन, बजट सेगमेंट में मचाई खलबली
किडनी खराब होने से पहले शरीर देते हैं यह लक्षण,ˈ जाने इसे हेल्थी रखने का राज