Next Story
Newszop

हिमाचल में जोरदार भूकंप, दहशत में घरों से बाहर निकले लोग; जानें कितनी थी तीव्रता

Send Push

हिमाचल प्रदेश (Himachal Earthquake) के सुंदरनगर में भूकंप (Earthquake in Himachal) के हल्के झटके महसूस किए गए। इसका केंद्र जैदेवी के पास आंका गया है। लोग दहशत में घरों से बाहर निकल आए। सुंदरनगर पहले से ही जोन 5 में अति संवेदनशील जगह बताई गई है। जिला प्रशासन ने बुलेटिन जारी कर इसकी पुष्टि की है। अभी तक किसी भी तरह के नुकसान की सूचना नहीं है।

जागरण संवाददाता, मंडी। हिमाचल प्रदेश (Himachal Earthquake) के सुंदरनगर में सवा नौ बजे के आसपास हल्के भूकंप (Earthquake in Himachal) के झटके महसूस किए गए। भूकंप आने के बाद से पूरे इलाके में दहशत का माहौल देखने को मिल रहा है। भूकंप के झटके लगते ही लोग घरों से बाहर निकल आए हैं। 

भूकंप के झटके लगते ही घरों से बाहर निकले लोग

हिमाचल प्रदेश में रविवार सुबह आए भूकंप का केंद्र जैदेवी के पास आंका गया है। रविवार को भूकंप के झटके लगते ही लोग घरों से जल्दी-जल्दी बाहर निकलने लगे।

इस दौरान काफी सारे लोग चिल्लाते हुए भी नजर आए। कई लोग झटके लगते ही शोर मचाते हुए घरों से बाहर आ गए। भूकंप के झटके लगने के बाद से पूरे इलाके में दहशत का माहौल देखने को मिल रहा है। 

उत्तर भारत में सुंदरनगर अति संवेदनशील शहर

बता दें कि उत्तर भारत में सुंदरनगर शहर पहले से भी जोन 5 में अति संवेदनशील जगह बताई गई है। जहां 5 से अधिक तीव्रता पर जानमाल के नुकसान की आशंका है। जिला प्रशासन ने बुलेटिन जारी कर इसकी पुष्टि की है। कहीं से भी कोई नुकसान की जानकारी नहीं है।

Loving Newspoint? Download the app now