अंडरआर्म्स और जांघों में कालेपन की समस्या किसी को भी हो सकती है। इनमें कालापन आने से खूबसूरती पर असर पड़ता है। अंडरआर्म्स और जांघ कई कारणों से अपने आप ही काली होने लग जाती हैं। कई बार पसीने से यूरिक एसिड अधिक निकलने लग जाता है। जिसके कारण इनमें कालापन आ जाता है। जो महिलाएं डियो का ज्यादा इस्तेमाल करती हैं और हेयर रिमूवल क्रीम खूब लगाया करती हैं। उनके अंडरआर्म्स और जांघ भी धीरे-धीरे काली होने लग जाते हैं।
अंडरआर्म्स और जांघों में कालापन होने दुखी न हों। बस नीचे बताए गए उपायों को आजमा लें। इन उपायों को आजमाने से कालापन एकदम दूर हो जाएंगा और त्वचा निखर जाएगी।
अंडरआर्म्स और जांघों का गोरा करने के उपाय – एलोवेरा जेल1 चम्मच एलोवेरा जेल के अंदर 1 चम्मच टूथपेस्ट, 1 चम्मच सूजी और थोड़ा सा बेसन डाल दें। इन्हें अच्छे से मिक्स कर लें। इसे 15-20 मिनट के लिए लगा लें। जब सूख जाए तो पानी की मदद से त्वचा को साफ कर लें। ये पैक लगाने से कालापन दूर हो जाएगा और त्वचा पर निखार आ जाएगा।
बेसन और दहीएक चम्मच बेसन के अंदर दही मिलाकर एक पेस्ट तैयार कर लें। इस पेस्ट को कालेपन वाली जगह पर लगा दें और सूखने के लिए छोड़ दें। जब ये सूख जाए इसे पानी से साफ कर दें। एक दिन छोड़कर ये पेस्ट लगाएं। दो हफ्ते में ही कालापन दूर हो जाएगा और त्वचा पर निखर आ जाएगा।
नींबू का रसनींबू का रस लगाने से महज एक हफ्ते के अंदर ही त्वचा का कालापन दूर हो जाता है। रोज नहाने से पहले अंडरआर्म्स और जांघों पर नींबू का रस लगा लें। इसे अच्छे से सूखने दें। फिर साफ कर लें। नींबू का रस लगाने से कालापन धीरे-धीरे कम होने लग जाएगा और त्वचा गोरी हो। आप चाहे तो चेहरे पर भी नींबू का रस लगा सकते हैं। कालापन दूर करने का ये सबसे कारगर उपाय है। नींबू के रस की तरह ही आप चाहें तो दही को भी त्वचा पर लगा सकते हैं। दही लगाने से भी कालापन धीरे-धीरे कम हो जाता है।
हल्दी और एलोवेरा जेलएलोवेरा जेल के अंदर एक चम्मच हल्दी और शहद मिलाकर एक पेस्ट बना लें। फिर इसे अंडरआर्म्स और जांघों पर लगा लें और अच्छे से सूखने दें। जब सूख जाए तो पानी की मदद से साफ कर लें। ये पेस्ट लगाने से कालापन दूर हो जाएगा और त्वचा गोरी हो जाएगी।
चावल और शहदचावल लेकर उन्हें थोड़ा पीस लें। याद रहे की चावलों को एकदम से पतला न करें। अब चावल के अंदर शहद मिला दें। फिर इसे अंडरआर्म्स और जांघों पर लगाएं और स्क्रब करें। हफ्ते में तीन बार ऐसे करने से अंडरआर्म्स और जांघों पर जमा कालापन दूर हो जाएगा।
टमाटर और शहदटमाटर का रस निकाल लें और उसके अंदर शहद मिला दें। इस पेस्ट को अंडरआर्म्स और जांघों पर लगाएं और कम से कम 20 मिनट तक लगा रहने दें। ये पेस्ट लगाने से अंडरआर्म्स और जांघों पर चढ़ा हुआ कालापन धीरे-धीरे कम होने लग जाएगा।
You may also like
iPhone 17e: आने वाला है नया आईफोन, कीमत से फीचर्स तक खुल चुके हैं ये राज!
Advisory Regarding Cough Syrup : कफ सिरप को लेकर केंद्र सरकार ने जारी की एडवाइजरी, लोगों से की खास अपील
संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति पद का दायित्व प्रोफेसर नंदकिशोर पांडेय ने संभाला
राजस्थान राज्य सहकारी भूमि विकास बैंक की 61वीं वार्षिक साधारण सभा का आयोजन
मरते दम तक रहेगा शरीर फिट अगर` रोजाना लहसुन को इस खास स्टाइल से खाओगे तो दूर हो जाएगी हर बीमारी