नारनौल। राजस्थान के जयपुर में महेंद्रगढ़ जिले के एक कलयुगी बेटे ने मां की पीट-पीटकर मार डाला। घर में वाई-फाई को लेकर मामूली विवाद हुआ था। बस इसी बात पर आरोपी को इतना गुस्सा आया कि हाथ में डंडा उठाकर अपनी मां को पीटना शुरू कर दिया। उसके बाद गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। इस पूरी घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। पुलिस ने बड़े भाई की शिकायत के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
महेंद्रगढ़ जिले की अरुण विहार कॉलोनी में रिटायर्ड फौजी लक्ष्मण सिंह अपनी पत्नी संतोष और बच्चों के साथ रहते थे। सोमवार को दोपहर करीब 2 बजे घर में वाई-फाई को लेकर विवाद हुआ था। छोटे बेटे नवीन को इस पर इतना तेज गुस्सा आया कि उसने पिता व बहनों से धक्का-मुक्की करना शुरू कर दिया।
मां बीच-बचाव करने आई, तो वह उसने सारा गुस्सा उस पर निकाल दिया। इस बीच आरोपी की बहन ने इसका वीडियो बना लिया, जिसमें वह अपनी मां पर डंडे बरसाता नजर आ रहा है। उसके चेहरे व सिर पर घूंसे मारता दिख रहा है। मां दर्द से बुरी तरह चीख रही है। उसको छोटी बहन व पिता रोकने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन वह मानने को तैयार नहीं है। परिजन घायल संतोष को अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उनको मृत घोषित कर दिया।
पत्नी ने दर्ज कराया था दहेज प्रताड़ना का मामला
डीसीपी वेस्ट जयपुर हनुमान प्रसाद ने बताया कि संतोष सिंह महेंद्रगढ़ जिले के खेड़ी तलवान गांव की रहने वाली थीं। 10 साल पहले पति लक्ष्मण सिंह फौज से रिटायर हो गए थे। उनका छोटा बेटा गुस्सैल प्रवत्ति का है। 2020 में उसकी शादी हुई थी, लेकिन उसकी आदतों की वजह से पत्नी छोड़कर चली गई। उसने बुलंदशहर (उत्तर प्रदेश) में दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज कराया।
आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
हत्या के बाद मृतका के बड़े बेटे ओमपाल ने छोटे भाई नवीन के खिलाफ थाने में शिकायत की। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया है।
You may also like
भारत के नए फिनिशर बने अर्शदीप सिंह, पहले ऑस्ट्रेलिया ए को कूटा, फिर मोहम्मद रिजवान को किया ट्रोल
राफेल की मेटियोर मिसाइलों से टक्कर के लिए पाकिस्तान को AIM-120 दे रहा अमेरिका, जानें मुनीर से क्यों दोस्ती बढ़ा रहे ट्रंप
क्या लौट आए विदेशी निवेशक? आज मार्किट खुलने से पहले जाने कमाई वाले टॉप 20 स्टॉक्स, नोट करे टारगेट और स्टॉप लॉस
जयपुर-अजमेर हाईवे पर सिलेंडर ब्लास्ट से हड़कंप: LPG ट्रक में लगी आग, एक के बाद एक धमाके, 7 वाहन जले
मोहम्मद शमी अब कैसे करेंगे टीम इंडिया में वापसी... सेलेक्टर्स का प्लान आया सामने, इस वजह से कटा टीम से पत्ता