छत्तीसगढ़ : कोरबा सिविल लाइन थाने में एक बॉयफ्रेंड ने पुलिस से अपनी गर्लफ्रेंड को दिलाने की मांग की है। शुक्रवार को आशुतोष वर्मा (24) थाने पहुंचा और उसने धमकी दी कि अगर उसकी प्रेमिका नहीं मिली तो वह थाने में ही खुदकुशी कर लेगा। प्रेमी सिविल लाइन थाना पहुंचा और कहने लगा मुझे लड़की चाहिए बात खत्म, नहीं तो थाने में सुसाइड कर लूंगा.
पुलिस युवक को समझाती रही, लेकिन वह अपनी बात पर अड़ा हुआ था. पुलिस युवक के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाइ करने की तैयारी में है 24 वर्षीय आशुतोष वर्मा मूलतः रीवा का रहने वाला है. वह रिसदी झगराह में किराये के मकान पर रहता है. उनकी दोस्ती युवती से इंस्टाग्राम में हुई थी. दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई. इसकी जानकारी घर वालों को होने पर परिजनों ने आपत्ति जताई. परिजनों ने युवती से मिलने-जुलने और बात करने से युवक को मना किया. प्यार में पागल युवक थाने पहुंचा और टीआई के सामने ही युवक लड़की को दिलाने जिद करता रहा और बार-बार खुदकुशी करने की धमकी देता रहा. पुलिस युवक को समझाती रही, लेकिन वह अपनी बात पर अड़ा हुआ था. सिविल लाइन थाना प्रभारी ने बताया कि युवक को समझाया गया, लेकिन थाने में ही बार-बार सुसाइड करने की धमकी दे रहा था. युवक के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की जा रही है. वहीं उसके परिजनों को भी सूचना दे दी गई है
You may also like
SM Trends: 14 अप्रैल के IPL के बेहतरीन Tweet और Video के बारे में यहां जाने जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल
WhatsApp Desktop यूज़ कर रहे हैं? ये गलती सिस्टम को बना सकती है हैकर्स का शिकार
नीमच में तीन जैन मुनियों के साथ मारपीट एक नाबालिग सहित छह आरोपी पकड़े गए
ओली की पार्टी पूर्व राजा के विरोध में एक लाख युवाओं को काठमांडू की सड़कों पर उतारेगी
अवैध शराब के साथ नाै आरोपित गिरफ्तार, कुल 101 लीटर महुआ शराब एवं देशी मदिरा जब्त