Size Of Baby During Birth: दुनिया भर में बच्चों के जन्म से संबंधित कई अजीबोगरीब मामले सामने आते रहते हैं इनमें से कुछ तो जमकर वायरल भी हो जाते हैं. इसी कड़ी में हाल ही में एक महिला ने अपने बच्चे के जन्म से संबंधित कुछ ऐसी ऐसी चीजों का खुलासा हुआ, जिसे सुनकर लोग हैरान रह गए. इस महिला ने यह भी बताया कि कैसे उसका बच्चा अपने जन्म के समय सामान्य से काफी बड़े साइज में था. इतना ही नहीं महिला ने यह भी बताया कि कैसे उसकी डिलीवरी हुई. बच्चे का साइज इतना ज्यादा बड़ा था कि उसे देखकर डॉक्टर और नर्स हक्के-बक्के रह गए थे.
जन्म से जुड़ी चीजों के बारे में बताया दरअसल, यह घटना इंग्लैंड के एक शहर की है. मेट्रो डॉट कॉम की एक रिपोर्ट के मुताबिक इस महिला का नाम रूबी इडेन है और महिला ने पिछले अगस्त में इस बच्चे को जन्म दिया था. हाल ही में महिला ने पहली बार एक इंटरव्यू के माध्यम से अपने बच्चे और उसके जन्म से जुड़ी चीजों के बारे में बताया था. महिला ने बताया कि वह जन्म के समय साढ़े पांच किलो का था. जो सामान्य से बेहद अधिक माना जाता है.
ऑपरेशन के जरिए सफल डिलीवरी रिपोर्ट के मुताबिक बच्चे का इतना ज्यादा वजन देखकर डॉक्टरों की टीम भी घबरा गई थी लेकिन अंततः एक ऑपरेशन के जरिए एक सफल डिलीवरी हुई थी. असल में यह बच्चा पॉलीहाइड्रमनिओस (Polyhydramnios) नामक मेडिकल कंडीशन के साथ पैदा हुआ था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह कंडीशन तब बनती है जब प्रेग्नेंसी के दौरान बच्चे के चारों ओर बहुत अधिक एमनियोटिक होता है. फिलहाल यह बच्चा अब सात महीने से ऊपर का हो चुका है और इसकी स्थिति काफी नॉर्मल है.
बड़े साइज के कपड़े खरीदे गए महिला ने यह भी बताया कि जब उसे अस्पताल से घर लाया गया तो उसके लिए बड़े साइज के कपड़े खरीदे गए थे. किसी नवजात के कपड़े उसके लिए बहुत छोटे थे. महिला ने बताया कि उसके पति भी बच्चे को देखकर काफी चौंके हुए थे और उन्होंने भी कहा कि बच्चा तो सामान्य से काफी ज्यादा बड़ा दिख रहा है. वहीं महिला भी उसे पहली बार बच्चे को देखकर चौंक गई थी. फिलहाल अब महिला और उनका बच्चा दोनों स्वस्थ हैं.
You may also like
SBI FD Scheme 05 : 400 दिन की स्पेशल FD पर मिलेगा बंपर ब्याज के साथ रिटर्न,जाने पूरी डिटेल ˠ
हिंदू लड़कियों को क्यों भाते हैं मुस्लिम लड़के? जानें इसके 5 चौंकाने वाले कारण⌄ “ ≁
अब गैस सिलेंडर की समस्या हुई खत्म, जल्द लॉन्च होगी डबल बर्नर सोलर चूल्हा. सूरज की रोशनी से होगी चार्ज, जानिए उसकी प्राइस ˠ
100 Rupees Note : आपके पास भी ₹100 के नोट हैं तो जान लें RBI का नया नियम ˠ
पति-पति जल्द खुलवाएं ये खाता, फिर हर महीने होगी 5550 रुपये की इनकम, यहां जानिए उसकी पूरी डिटेल ˠ