अगली ख़बर
Newszop

Meta Ad Free Plan: पैसे दो या Ad देखो, Facebook और Instagram चलाने वालों के लिए बड़ी खबर

Send Push

Meta Ad Free Subscription: बहुत से लोग Facebook और Instagram चलाते वक्त प्लेटफॉर्म पर दिखने वाले Ad से परेशान रहते हैं. अगर आप भी इस तरह की परेशानी झेलते हैं तो बता दें कि अब मेटा ने यूजर्स की इस परेशानी को दूर करने का रास्ता खोज निकाला है, कंपनी ने अब यूजर्स के लिए पेड़ सब्सक्रिप्शन प्लान पेश किया है. इसका मतलब ये है कि पैसे दो और एड फ्री एक्सपीरियंस लो, वरना प्लेटफॉर्म पर Ad देखते रहो.

Meta Ad Free Plan Price

अगर आप भी फेसबुक और इंस्टाग्राम चलाते हुए Ad देखने से बचना चाहते हैं तो मंथली प्लान की कीमत GBP2.99 (लगभग 355 रुपए) से शुरू होती है. मेटा वेबसाइट के मुताबिक, एक बार यूजर ने अगर सब्सक्रिप्शन प्लान खरीद लिया तो इसके बाद यूजर के डेटा का इस्तेमाल किसी भी पर्सनलाइज्ड Ads के लिए नहीं किया जाएगा. सब्सक्रिप्शन खरीदना जरूरी नहीं है, लोग विज्ञापन के साथ फेसबुक और इंस्टाग्राम का इस्तेमाल कर सकते हैं.

Meta Ad Free Subscription: 1900 रुपए तक करने पड़ सकते हैं खर्च

मेटा ने फिलहाल एड फ्री सब्सक्रिप्शन को यूके (United Kingdom) में फेसबुक और इंस्टॉग्राम चलाने वाले यूजर्स के लिए शुरू किया है. जल्द इस एड फ्री प्लान को दूसरे देशों में भी शुरू किया जा सकता है. Android और iOS यूजर्स को एड फ्री एक्सपीरियंस के लिए 3.99GBP (लगभग 474 रुपए) का भुगतान करना होगा. मेटा ने इस बात का दावा किया है कि एडिशनल लागत Apple और Google द्वारा लिए जाने वाले शुल्क के कारण है.

अगर आप इंस्टाग्राम और फेसबुक दोनों का इस्तेमाल करते हैं, तो सिर्फ एक शुल्क काफी नहीं होगा. मेटा एडिशनल अकाउंट्स के लिए कम शुल्क लेगा, सभी अतिरिक्त अकाउंट के लिए प्लेटफॉर्म (वेब या एंड्रॉयड/आईओएस) के आधार पर 2GBP (करीब 237 रुपए) या 3GBP (करीब 356 रुपए) का शुल्क चार्ज किया जाएगा. इस तरह, अगर मान लीजिए कि आपके फेसबुक और इंस्टाग्राम पर मिलाकर 5 अलग-अलग अकाउंट हैं, तो आपको हर महीने 15.99 GBP (लगभग 1900 रुपए) तक का भुगतान करना पड़ सकता है.

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें