क्या लिपस्टिक मछली के तेल से बनती है? जानें यहाँ | GK Hindi General Knowledge : लिपस्टिक आम से लेकर खास तक हर महिला अपने मेकअप प्रोडक्ट में इसका इस्तेमाल करती है ! अगर किसी को मेकअप का शौक न भी हो तो भी उसे लिपस्टिक लगाना पसंद है ! मार्केट में कितने तरह के लिपस्टिक शेड्स उपलब्ध हैं, इसका अंदाजा लगाना भी नामुमकिन है, लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि लिपस्टिक किस प्रोडक्ट से बनती है? क्या इसमें मछली के तेल का इस्तेमाल होता है? आइए जानते हैं !
क्या लिपस्टिक मछली के तेल से बनती है? जानें यहाँ क्या लिपस्टिक बनाने में मछली के तेल का इस्तेमाल होता है?यह सच है कि लिपस्टिक में कई बार मछली के तेल का भी इस्तेमाल किया जाता है ! दरअसल, लिपस्टिक बनाने के लिए अक्सर शार्क लिवर ऑयल (स्क्वालीन) और मछली के स्केल (गुआनिन) को शामिल किया जाता है, जिसका इस्तेमाल नमी और चमक बढ़ाने के लिए किया जाता है ! इसके अलावा लिपस्टिक में वैक्स, पिगमेंट, खुशबू, ग्लॉस जैसी चीजों का भी इस्तेमाल किया जाता है ! साथ ही कंपनियां लिपस्टिक में कई और चीजों का इस्तेमाल करती हैं, लेकिन उनकी जानकारी सार्वजनिक नहीं की जाती, अब आपके मन में यह सवाल जरूर आ रहा होगा कि लिपस्टिक बनाने की प्रक्रिया क्या है? तो आइए यह भी जान लेते हैं !
कैसे बनती है लिपस्टिकलिपस्टिक बनाने के लिए सबसे पहले पिगमेंट को फिक्स करने का काम किया जाता है ! ये एक तरह के कलर होते हैं और इन्हें मिलाकर अलग-अलग तरह के कलर और शेड्स बनाए जाते हैं ! फिर इन्हें तेल के साथ मिलाया जाता है और इस मिश्रण में तेल और पिगमेंट 2:1 के अनुपात में होते हैं !
इसके बाद मोल्डिंग प्रक्रिया की जाती है, जिसे एक खास तापमान पर तैयार किया जाता है और फिर जल्दी से ठंडा किया जाता है ! इस प्रक्रिया में यह ध्यान रखना बहुत जरूरी है कि इस मिश्रण में कहीं भी हवा न आए ! ठंडा होने के बाद इस उत्पाद को सांचों से बाहर निकालकर इसकी छड़ें बनाई जाती हैं, फिर कुछ फिनिशिंग वर्क के बाद इन्हें बिक्री के लिए बाजार में भेज दिया जाता है !
जानवरों का भी होता है इस्तेमालप्राचीन काल से ही लिपस्टिक बनाने के लिए जानवरों और कीड़ों के शरीर के अलग-अलग अंगों का इस्तेमाल किया जाता रहा है ! हालांकि, पिछले कुछ समय में खाद्य पदार्थों से लेकर कॉस्मेटिक उत्पादों तक में शाकाहारी होने पर जोर बढ़ा है ! अब कुछ ब्रांड लोगों की मांग के अनुसार शाकाहारी सौंदर्य प्रसाधन बनाने लगे हैं, लेकिन अभी भी कई मेकअप उत्पादों में जानवरों की खाल और शरीर के दूसरे अंगों का इस्तेमाल किया जा रहा है
You may also like
माता-पिता की नहीं की देखभाल तो चली जाएगी ट्रांसफर की गई प्रॉपर्टी: सुप्रीम कोर्ट 〥
30 अप्रैल से इन राशियों के पूरे होंगे सभी अधूरे काम, प्रबल भाग्य से इन्हे मिलेगी सफलता
SNG ग्रुप के डायरेक्टर सत्यनारायण गुप्ता की पुलिस ने खोली हिस्ट्रीशीट, 84 मामलों में दर्ज हैं केस
इच्छापूर्ति के लिए प्रसिद्ध हैं राजस्थान का ये गणेश मंदिर, एक बार जरूर करें इस प्राचीन मंदिर के दर्शन
सीएम आदित्यनाथ ने यूपी के पद्मश्री पुरस्कार विजेताओं को बधाई दी