Gwalior News: ग्वालियर में एसपी ऑफिस में होने वाली जनसुनवाई में एक महिला ने अपनी ही देवरानी पर एक तांत्रिक के साथ मिलकर परिवार को परेशान करने का आरोप लगाया है. शिकायत लेकर पहुंची महिला का कहना है कि देवरानी के कहने पर तांत्रिक ने उसकी बहन को भी तंत्र मंत्र से काबू कर लिया है. वह तंत्र कलाओं से उसके घर को बर्बाद करना चाहता है. पुलिस भी अब शिकायत की जांच पड़ताल करवा रही है.
मुरैना के जौरा इलाके में रहने वाली रेखा कुशवाह मंगलवार को एसपी कार्यालय पहुंची थी, जहां उसने शिकायत की है कि ग्वालियर के एक तांत्रिक की नजर उसके घर पर है और वह अपनी तंत्र कलाओं से उसके घर को बर्बाद कर देना चाहता है. रेखा का आरोप है कि, ग्वालियर के थाटीपुर इलाके में रहने वाले तांत्रिक बॉबी शर्मा ने उसकी बहन, जिसकी शादी उसके देवर से हुई है, उसको तंत्र मंत्र कर वश में कर लिया है.
प्रॉपर्टी हड़पना चाहता है तांत्रिकतांत्रिक बॉबी सारी संपत्ति हड़पना चाहता है. महिला का कहना है कि, आरोपी बॉबी आए दिन उसे और उसके पति से गाली गलौज करता है उसने जमीन के चक्कर में देवरानी को भी फंसा लिया है. वह अक्सर उसके घर पर तांत्रिक क्रियाएं करता है. देवरानी के पति यानी देवर को भी पांच दिन तक बंधक बनाकर मारपीट की है. महिला का आरोप है, कि बॉबी शर्मा जमीन की खरीद फरोख्त का काम करता है. वो जमीन हड़पने के लिए अक्सर तंत्र मंत्र करता है, कभी भभूति फेंकता है, तो कभी नीबू काटकर रखता है. पूरा परिवार इससे दहशत में हैं.
महिला को थाने से भगा दियापीड़ित महिला का यह भी कहना है कि उसकी देवरानी भी अब तांत्रिक के पास है. वह भी उसी के वश में तंत्र मंत्र में साथ देने लगी है. यहां तक कि वो कहने लगी है कि मारपीट कर देवर को ‘ड्रम’ में भर देगी. उसकी देवरानी धमकी देती है कि अगर वो पीछे नहीं हटी तो पूरे घर को बर्बाद कर देगी. जब महिला अपनी शिकायत लेकर महाराजपुरा थाने में गई तो वहां से भी पुलिस ने उसे डराकर वापस भेज दिया कि तुम्हारी देवरानी तुम्हारे ही खिलाफ तंत्र मंत्र कर देगी.
थाने में सुनवाई नहीं होने और परेशान होकर महिला ने एसपी ऑफिस में गुहार लगाई. पूरे मामले में सीसी नागेंद्र सिकरवार का कहना है कि जनसुनवाई में महिला ने शिकायत की है उसकी जांच कराई जाएगी और जो भी दोषी होगा उस पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.
You may also like
पन्ना : तेज रफ्तार बोलेरो ने 25 लोगों को रौंदा, 15 गम्भीर, दो की मौत
मंदसौर जिले के 3 लाख 87 हजार किसानों को 267 करोड़ की मुआवजा राशि मिली
AFG vs BAN 2nd T20: बांग्लादेश ने अफगानिस्तान के खिलाफ दूसरे मुकाबले में टॉस जीतकर चुनी गेंदबाज़ी, देखें प्लेइंग इलेवन
अनुपम खेर के बेटे सिकंदर को मिला अवॉर्ड, खुशी से गदगद हुए एक्टर
खूबसूरत यादों के साथ कृति सेनन ने पूरी की 'कॉकटेल-2' की शूटिंग, इटली का शेड्यूल हुआ पूरा