उत्तर प्रदेश के मेरठ में फूड विभाग के अधिकारियों का खेल उजागर हुआ है. ये खेल भी कोई आम नहीं है बल्कि, यूपी सरकार की जीरो टॉलरेंस की नीति को ठेंगा दिखाने जैसा है. आगामी त्योहारों को लेकर खाद्य सुरक्षा विभाग लगातार खाद्य प्रतिष्ठानों पर जांच कर रहा है, लेकिन मेरठ के एक पेठे की दुकान पर फूड विभाग के अधिकारियों की किरकिरी हो गई.
व्यापारियों ने विभाग के अधिकारियों पर आरोप लगाया कि दुकान पर आकर पहले तो अफसरों ने मिठाई खाई. उसके बाद घर के लिए भी उन्होंने मिठाई के 5 डब्बे पैक करवा लिए. इसके अलावा अधिकारियों पर आरोप लगा है कि वो 5 हजार रुपए भी लेकर गए हैं. दुकान में लगे सीसीटीवी में अधिकारी गाड़ी में मिठाई के डब्बे रखवाते हुए भी दिख रहे हैं.
दुकान पर जांच के लिए गए थे अधिकारीदरअसल, मेरठ में अक्सर खराब मिठाई को लेकर खाद्य सुरक्षा विभाग कार्रवाई करता है. मिठाइयों में कई खामियां भी पाई भी जाती हैं. ऐसे में जब त्यौहार आते हैं, तो विभाग के द्वारा कार्रवाई तेज हो जाती है. इसी क्रम में खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारी बुढ़ाना गेट के हुकुमचंद पेठे वाले की दुकान पर जांच के लिए गए थे.
जांच के दौरान अधिकारियों ने इस दुकान पर पहले तो कुछ मिठाई खाई, फिर अधिकारियों ने दुकान के मालिक से बातचीत की. इसके बाद अधिकारी अपनी गाड़ी की तरफ चले गए. फिर दुकान के मालिक उनके पीछे-पीछे 5 मिठाई के डब्बे लेकर गए और अधिकारियों की गाड़ी में रख दी. ये सारा घटनाक्रम दुकान के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया.
जांच के बाद कार्रवाई की जाएगीवहीं खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारी दीपक कुमार ने बताया कि रक्षाबंधन के मद्देनजर जांच चल रही थी. इसी के तहत हमारे अधिकारी अपनी टीम लेकर जांच के लिए गए थे. अधिकारियों पर कुछ व्यापारियों के द्वारा आरोप लगाए गए हैं. इन सभी आरोपों की जांच के लिए टीम का गठन कर दिया गया है. जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी. हालांकि उन्होंने कहा कि घटना से जुड़ा कोई सीसीटीवी उनके सामने नहीं आया है.
मेरठ से अनमोल की रिपोर्ट
You may also like
वॉट्सऐप पर भेजते थे फोटो, गोरे रंग का रेट ज्यादा, गाजियाबाद में धरा गया ऑन डिमांड बच्चा चुराने वाला गैंग
पोस्ट ऑफिस सेविंग्स अकाउंट: बेहतर ब्याज और सुरक्षा का विकल्प
Delhi News: दिल्ली के खिलाड़ियों की बल्ले-बल्ले, सीएम रेखा गुप्ता ने एक नए विभाग का किया एलान
Stocks to Buy: आज ITI Ltd और Caplin Point समेत इन शेयरों से होगी कमाई, तेजी के सिग्नल
मॉर्निंग की ताजा खबर, 08 अगस्त: पुतिन से मिले डोभाल, राहुल का चुनाव आयोग पर वार, अमित शाह सीता मंदिर की आधारशिला रखेंगे... पढ़ें अपडेट्स