यदि किसी देश ने अतिथि देवो भवः का सन्देश दुनिया को दिया है तो वह हमारा भारत ही है | लेकिन इस पावन धरती पर भी कई लोग ऐसे है | जो किसी का मान-सम्मान नहीं करते है | आज हम आपको उन लोगो के बारे में बता रहे है, जिनका यदि आदर सत्कार नहीं किया जाए तो राजा भी कंगाल हो सकता है |यदि आप अपने घर में हो और विश्राम कर रहे हो और यदि उसी समय पर आपके घर के दरवाजे पर कोई गरीब व्यक्ति आ जाए तो उसे भोजन खिलाकर ही भेजे | क्योंकि इन लोगो की आत्मा शुद्ध होती है | यदि इन्हे खाली हाथ ही घर से लौटाया जाए तो इनकी आत्मा से निकले गए वचन हमारे जीवन पर अवश्य ही प्रभाव डालते है |
यदि आपके घर में कोई शादी, जन्मदिन या अन्य कोई ख़ुशी का अवसर हो, यदि इस अवसर पर कोई किन्नर आपके घर आ जाए तो किसी भी कीमत पर उसे खाली हाथ मत भेजिए | क्योंकि इन्हे देवताओ से वरदान प्राप्त है की ये किसी भी व्यक्ति का जीवन आबाद और बर्बाद कर सकते है |
यदि आपके घर के दरवाजे पर कोई अंगविहीन ( विकलांग ) व्यक्ति आ जाए तो उसका आदर सत्कार करे | क्योंकि ऐसे व्यक्तियों को ज्योतिषशास्त्र में राहु और केतु के समान बताया गया है | ऐसे लोग अपना पालन पोषण मे असमर्थ होते है | इनके लिए कहा जाता है की किसी पत्थर को पूजने से तो अच्छा है | इन लोगो को भोजन करवाया जाए | क्योंकि इनका आशीर्वाद भगवान से भी पहले लगता है | यदि आपके घर पर प्रातः काल गाय आती है तो उसे भूखा ना भेजे | उसे कम से कम एक रोटी अवश्य ही देवे | क्योंकि ऐसा कहा जाता है की गाय वह जीव है, जो समुद्र मंथन में सबसे पहले प्रकट हुई था | इसलिए जब इन्हे भूखे पेट भेजा जाता है तो इनका श्राप लगता है | यदि आप इन लोगो को अपने घर से ज्यों के त्यों ही भेज देते है तो आपके घर का सर्वनाश होना शुरू हो जाएगा | इसलिए हम आपको सावधान करना चाहते है की ऐसा ना करे |
You may also like
क्या एक शतक के दम पर वैभव सूर्यवंशी को मिलेगी टीम इंडिया में एंट्री? सुनील गावस्कर ने किया साफ
Smartphones Hold Your Secrets—and Could Be Watching You
इस पौधे की कीमत हीरे से भी ज्यादा है,. कहीं मिल जाये तो तुरंत सम्पर्क करो 〥
ओवरआल टीम प्रयास से गुजरात को मिली है सफलता : राशिद खान
'नीतीश ने किया अल्पसंख्यकों का विकास',ओवैसी के सीमांचल दौरे पर बोले जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार