Allu Arjun : साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की पुष्पा 2 को देश ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में पसंद किया जा रहा है। इस फिल्म ने अल्लू अर्जुन को पैन इंडिया स्टार बना दिया है। सोशल मीडिया से लेकर सिनेमाघरों तक हर जगह अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की एक्टिंग और पुष्पा 2 की चर्चा हो रही है। अल्लू अर्जुन को फैंस का खूब प्यार मिल रहा है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि पुष्पा का करियर किन 3 फिल्मों की वजह से बना? अगर नहीं तो चलिए तो जानते हैं आखिर कौन सी वो तीन फिल्में हैं जिन्होंने अल्लू अर्जुन को ऊंचाईयों पर पहुंचा दिया।
पुष्पा ही नहीं Allu की इन 3 फ़िल्मों ने मचाया धमालअल्लू अर्जुन (Allu Arjun) ने करीब 20 और फिल्में कीं, जिनमें से ज्यादातर ने अच्छी कमाई की और कुछ ही फिल्में ऐसी रहीं जिन्हें फ्लॉप का टैग मिला। साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन ने अपने करियर में कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया है। इन फिल्मों की खास बात यह है कि इन्हें फैंस का अच्छा रिस्पॉन्स भी मिला है। आज हम आपको उन्हीं तीन फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं। इन फिल्मों ने एक या दो नहीं बल्कि अपने बजट से तीन गुना ज्यादा कमाई की थी।
1.अला वैकुंठपुरमुलू‘अला वैकुंठपुरमुलू’ एक पारिवारिक ड्रामा फिल्म थी, जिसमें अल्लू (Allu Arjun) के साथ पूजा हेगड़े और तब्बू नजर आईं थीं। यह अल्लू के करियर की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी। इस फिल्म ने 10 साउथ इंडियन इंटरनेशनल फिल्म अवॉर्ड जीते थे। जबकि बेस्ट म्यूजिक डायरेक्शन के लिए नेशनल फिल्म अवॉर्ड भी जीता था। 100 करोड़ रुपये के बजट वाली इस फिल्म ने 280 करोड़ रुपये कमाए थे।
2.सरैनोडुसाउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) ने इस तेलुगु एक्शन ड्रामा फिल्म में अच्छा काम किया था। इस फिल्म का निर्देशन बोयापति श्रीनु ने किया था। फिल्म में अल्लू ने अपने एक्शन से दर्शकों को चौंका दिया। उनके एक्शन के साथ-साथ उनकी डायलॉग डिलीवरी भी कमाल की थी। फिल्म में अल्लू के साथ रकुल प्रीत सिंह नजर आईं। इस फिल्म का बजट 50 करोड़ रुपये था और इसने 125 करोड़ रुपये कमाए।
3.दुव्वादा जगन्नाधमसाउथ फिल्म इंडस्ट्री कि सुपरहिट फिल्म दुव्वादा जगन्नाधम जबरदस्त कॉमेडी और एक्शन से भरपूर रही थी। इस फिल्म में अल्लू (Allu Arjun) ने 50 करोड़ रुपये की लागत से बनी थी और इसने बॉक्स ऑफिस पर 150 करोड़ रुपये की कमाई की थी। इस फिल्म को डिज्नी+हॉटस्टार और जी5 पर देखा जा सकता है।
You may also like
ऊंटनी का दूध इन 20 गंभीर बीमारी को करता है जड़ सेˈ खत्म अगर किसी मंद बुध्दि को इसका दूध पिला दिया जाए तो दिमाग कंप्यूटर से भी तेज़ हो जाता है
रील बनाते समय युवक झरने में बहा, अचानक पानी बढ़ा, दोस्त चिल्लाते रह गए!
किस्मत ने छिन लिए दोनों पैर फिर भी नहीं मानी हार उठाईˈ व्हीलचेयर और निकल पड़ी लोगों का पेट भरने
Upcoming Mobiles: सितंबर में मचेगा धमाल, iPhone 17 Series समेत ये नए स्मार्टफोन्स होंगे लॉन्च!
भारत में ह्यूमन मेटान्यूमो वायरस का खतरा, राजस्थान में जल्द जारी हो सकती है एडवाइजरी