Next Story
Newszop

बवासीर की बीमारी को जड़ से ख़त्म कर देगी ये 2 रूपये की चीज़!!

Send Push

बवासीर या पाइल्स या पाइल्स या मूलव्याधि) एक ख़तरनाक बीमारी है। बवासीर 2 प्रकार की होती है। आम भाषा में इसको ख़ूँनी और बादी बवासीर के नाम से जाना जाता है। कही पर इसे महेशी के नाम से जाना जाता है।बवासीर की बीमारी से छुटकारा पाने के लिए कई सारे लोग दवाइयों का भी सहारा लेते है लेकिन उन दवाइयों से कुछ खास असर नहीं हो पाता है और बवासीर से भी छुटकारा नहीं मिलता है लेकिन आज हम आपको एक ऐसे नुस्खे के बारे में बताने जे रहे है जिसे इस्तेमाल करने आप अपनी बवासीर की बीमारी से छुटकारा प् सकते है.

इस नुस्खे को बनाने के लिए आपको 3 चीज़ो की ज़रूरत होगी और वो 3 चीज़े गुड़, घी और तिल है.
घी और गुड़ तो पहले से ही आपके घर में मौजूद होगा तो आपको बस बाहर से 2 रूपये की तिल लेनी होगी. आइये जानते है इस नुस्खे को बनाने का तरीका.

इस नुस्खे को बनाने के लिए सबसे पहले फ्राई पैन को गरम होने के लिए रखिये और उसमे 1 चम्मच घी डालिये और जब घी पिघलने लगे तब फ्राई पैन में 20 ग्राम तक गुड़ के टुकड़े डालिये और गुड़ के टुकड़े डालने के बाद गुड़ को भी अच्छे से पिघलने दीजिये. जब गुड़ और घी दोनों अच्छे से मिल जाये तब दोनों को अच्छे से मिलाकर एक पेस्ट बना ले और इस पेस्ट को किसी बाउल में निकाल लीजिये. पेस्ट को बाउल में निकाल ने बाद अब उसमे 35 ग्राम तिल मिला दीजिये और तिल को अच्छे से जमने दीजिये.

जब तिल इस पेस्ट के साथ अच्छे से जम जाये तब समज लीजिये आपका नुस्खा तैयार है. अब इस नुस्खे में से रोज़ाना एक छोटी चम्मच इस पेस्ट का सेवन कीजिये और ठंडा पानी पिये, ऐसा लगातार 20 दिनों तक करने से आपको बवासीर की समस्या से छुटकारा मिल जायेगा.

Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.

Loving Newspoint? Download the app now