जहां बिना खाना-पानी के एक दिन भी रहना मुहाल है, वहां कर्नाटक के इस शख्स ने पिछले 30 सालों से अन्न का एक दाना हाथ नहीं लगाया और एकदम आम लोगों की तरह फिट जिंदगी जीता है। अब आप सोच रहे होंगे कि अगर ये खाना नहीं खाता तो आखिर जिंदा कैसे है।
दरअसल, ये शख्स पेट भरने के लिए इंजन ऑयल पीता है। सुनकर भले ही झटका लगे कि आखिर जो तेल कोई पीकर तुरंत मर जाए। कोई इससे 30 सालों तक जिंदा कैसे रह सकता है। लेकिन ये सच है।
कर्नाटक के शिवमोग्गा जिले में रहने वाले शख्स, जिन्हें लोग ‘ऑयल कुमार’ के नाम से जानते हैं। इन दिनों अपनी अलग और हैरान करने वाली लाइफस्टाइल के चलते सुर्खियों में हैं। वह पिछले 30 सालों से खाना नहीं खाते, बल्कि हर दिन करीब 7-8 लीटर इंजन ऑयल पीते हैं। इसके अलावा वह कभी-कभी चाय भी पीते हैं।
जब कोई उन्हें खाना देने की कोशिश करता है, तो वह साफ मना कर देते हैं और अपनी बोतल से इंजन ऑयल पीने लगते हैं। सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसके बाद लोग उनकी इस अनोखी आदत के बारे में जान पाए।
सेहत पर कोई असर नहीं
सबसे हैरानी की बात यह है कि इतने सालों से इंजन ऑयल पीने के बाद भी उन्हें कभी अस्पताल में भर्ती नहीं होना पड़ा। सोशल मीडिया पोस्ट के अनुसार, उन्हें अब तक कोई बड़ी बीमारी भी नहीं हुई है, जिसके लिए उन्हें डॉक्टर के पास जाना पड़ा हो।
ऑयल कुमार का कहना है कि वह भगवान अयप्पा के आशीर्वाद से इतने सालों से ऐसे जी पा रहे हैं। उनका मानना है कि अगर भगवान की कृपा नहीं होती, तो वह इतने सालों तक बिना खाना खाए और इंजन ऑयल पीकर जिंदा नहीं रह सकते थे।
इंजन ऑयल क्यों खतरनाक होता है?
डॉक्टरों के अनुसार, इंजन ऑयल पेट्रोलियम से बना होता है। जो इंसानों के शरीर के लिए बहुत ही खतरनाक होता है। अगर कोई इसे पीता है, तो उसे कई गंभीर बीमारियां हो सकती हैं और जान भी जा सकती है। ऐसे में ऑयल कुमार का इतने सालों तक जिंदा और स्वस्थ रहना काफी शॉकिंग है।
लोगों ने दिए रिएक्शन
वायरल वीडियो पर काफी लोगों ने भी शख्स की इस शक्ति पर रिएक्शन दिए। एक ने कहा, ‘ये करने की जरूरत ही क्या है।’ दूसरे ने कहा, ‘क्या अंकल पर पॉल्यूशन सर्टिफिकेट हैं?’ तीसरे ने कहा, ‘ये भला अब तक जिंदा कैसे हैं?’
You may also like
सुबह के समय हार्ट अटैक का खतरा सबसे ज्यादा! सुबह 7-11 बजे के बीच शरीर में होते हैं बड़े बदलाव, जानें उपाय
उबला अंडा या आमलेट.. जानें स्वास्थ्य के लिए किसका सेवन करना है बेहतर
पाकिस्तान को शिकस्त देगा भारत, बनेगा एशिया कप विजेता : महेंद्र सिंह चौहान
मां की डांट से भागी 12 साल की बच्ची, पुलिस ने 4 घंटे में ढूंढ निकाला!
इस से कम हो स्पर्म काउंट, तो पुरुषों में बढ़ जाती है इनफर्टिलिटी की समस्या, नहीं कर पाते बच्चे पैदा!