Delhi Capitals: आईपीएल 2026 के मिनी ऑक्शन (IPL 2026 Mini Auction) की डेट सामने आ गई है. आईपीएल 2026 का मिनी ऑक्शन 15 दिसंबर को हो सकता है, अभी तक आईपीएल 2026 के मिनी ऑक्शन के लिए वेन्यु फाइनल नही हुई है. आईपीएल 2026 के मिनी ऑक्शन से पहले सभी 10 टीमों को 15 नवंबर से पहले अपने रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों की लिस्ट जारी करनी होगी.
रिपोर्ट्स की मानें तो आईपीएल 2026 के मिनी ऑक्शन से पहले दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की टीम अपने तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क को रिलीज करने का फैसला कर सकती है. आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में दिल्ली कैपिटल्स ने मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) को 11.75 करोड़ की मोटी रकम देकर खरीदा था. आईपीएल 2025 में मिचेल स्टार्क 11 मैचों में सिर्फ 14 विकेट ही ले सके थे, ऐसे में अब फ्रेंचाइजी ने उन्हें रिलीज करने का फैसला किया है.
मिचेल स्टार्क के अलावा इन खिलाड़ियों को भी रिलीज कर सकती है Delhi Capitalsमिचेल स्टार्क के अलावा दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) 4 और खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखा सकती है. इन खिलाड़ियों में फाफ डू प्लेसिस, जैक फ्रेजर मैकगर्क और टी नटराजन को टीम से बाहर का रास्ता दिखा सकती है. दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने आरसीबी के पूर्व कप्तान को सिर्फ 2 करोड़ में खरीदा था.
वहीं दिल्ली कैपिटल्स ने टी नटराजन को 10.75 करोड़ रुपये में खरीदा था. इसके अलावा दिल्ली कैपिटल्स ने ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक ओपनर जेक फ्रेजर मैकगर्क को 9 करोड़ रुपये की मोटी रकम देकर रिटेन किया था. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दिल्ली कैपिटल्स, आईपीएल 2025 मिनी ऑक्शन से पहले बाहर का रास्ता दिखा सकती है.
आईपीएल 2026 के लिए कप्तान भी बदल सकती है Delhi Capitalsदिल्ली कैपिटल्स की टीम आईपीएल 2026 से पहले अपना कप्तान भी बदल सकती है. दिल्ली कैपिटल्स की कमान आईपीएल 2025 में अक्षर पटेल के हाथो में थी, लेकिन आईपीएल 2026 से पहले फ्रेंचाइजी अपने टीम में बदलाव कर सकती है. आईपीएल 2026 के लिए दिल्ली कैपिटल्स की कमान केएल राहुल के हाथो में सौंपी जा सकती है.
केएल राहुल को पिछले सीजन ही फ्रेंचाइजी अपना कप्तान बनाना चाहती थी, लेकिन उन्होंने निजी कारणों का हवाला देकर कप्तान बनने से इनकार कर दिया था. हालांकि इस बार वो टीम की कमान संभालने को तैयार हैं. केएल राहुल इससे पहले पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंटस की कप्तानी कर चुके हैं.
You may also like
किसान नई तकनीक से जुड़कर करें खेती : मंत्री
चुटूपालू घाटी में ट्रेलर ने बस, टेंपो और कार को मारी टक्कर, पांच घायल
डीसी ने आंगनवाड़ी केंद्रों में सुविधाएं सुनिश्चित करने का दिया निर्देश
गुरु कृपा हॉस्पिटल में मरीजों को मिलेंगी आधुनिक सुविधाएं
जीतपुर परियोजना क्षेत्र की 40 महिलाएं अध्ययन भ्रमण के लिए हुईं रवाना