दिल्ली के मुस्तफाबाद इलाके में शनिवार तड़के चार मंजिला इमारत ढहने वाले हादसे में मरने वालों की संख्या 11 तक पहुंच गई है. यह घटना तड़के करीब 3 बजे गली नंबर 1 में उस समय हुई जब लोग गहरी नींद में सो रहे थे. जैसे ही बिल्डिंग गिरी धूल का गुब्बार छा गया और धरती कांपी. ऐसा लगा मानों भूकंप आया है…लेकिन यहां तो कहानी ही अलग थी. एक चार मंजिला इमारत जमींदोज हो गई थी. पूरी इमारत ताश के पत्तों की मानिंद भरभरा कर गिर गई. इस बिल्डिंग में कई परिवार रहते थे.
इसके बाद इलाके में चीख-पुकार मच गई. फायर ब्रिगेड, पुलिस-प्रशासन, एसडीआरएफ और एनडीआरएफ पहुंचा तो जगह इतनी संकरी कि वहां पर इक्विपमेंट और वाहनों का पहुंचना मुश्किल. जब तक इमदाद पहुंची बहुत देर हो चुकी थी. 11 लोग जिंदा निकाले गये, 7 को प्रारंभिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई जबकि 4 अभी भी अस्पताल में जिंदगी और मौत से संघर्ष कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि निर्माण और इमारत की नींव में सीवेज का पानी घुसने से ये हादसा हुआ.
You may also like
मोबाइल में स्लो इंटरनेट से परेशान है तो करो ये काम, एक बटन दबाते ही डबल स्पीड देगा इंटरनेट 〥
यूपीआई इस्तेमाल करने वालों से शुरू होगी वसूली, अब इन कामों को करने पर लगेंगे एक्स्ट्रा पैसे 〥
दूसरे चार्जर से स्मार्टफोन चार्ज करना क्यों है खतरनाक? जानें वो वजहें जो आपको हैरान कर देंगी 〥
भाई-बहन की शादी का वीडियो: क्या है सच?
Android फोन में क्यों दिया जाता है ये छोटा छेद, ज्यादातर लोगों को नहीं होता पता, आपने दिया ध्यान 〥