- हमारे शरीर में अक्सर ऐसा होता है कि किसी वजह से गांठ बनने लगती है जो अक्सर किसी बड़ी बीमारी का रूप ले लेती है. अगर आपके शरीर में कोई गांठ हो तो उसके लिए बथुए का इस्तेमाल कैसे किया जाए. बता रहे हैं, आचार्य बाल कृष्णा जी।
- बथुए को यूं तो साग-सब्जी के रूप में खाया जाता है लेकिन इस बथुए को लोग घरों में आमतौर पर लगाते नहीं है। क्या आप जानते हैं बथुए का सेवन करके बहुत सारी बीमारियों से बचा जा सकता है।
- बथुआ का सेवन करने से आप कई तरह की बीमारियों से बच सकते हो । बथुआ के अंदर कई तरह के पोषक तत्वों की भरमार होती है । आयुवेर्द के अनुसार बथुआ की सब्जी खाने से पेट के कीड़े खत्म हो जाते हैं। शहरी और ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लोगों के लिए बथुआ एक पौष्टिक आहार है। बथुआ आपको दिसंबर से मार्च तक के महीनों में आसानी से मिल जाता है। बथुआ हरी सब्जीयों में आता है। जिसमें कैल्श्यिम, पोटैशियम और विटामिन ए की मात्रा अधिक होती है।
- बथुआ एक खरपतवार के रूप में जाना जाता है। बथुए का पौधा जौ और गेहूं के खेत में अपने आप ही उग जाता है। बथुए को साग के रूप में खाया जाता है। इसमें लोहा और क्षार पाया जाता है जो शरीर को पथरी से बचाता है। इसकी सब्जी जितनी खाए जाए उतना ही बेहतर होता है। कई तरह के नामों से जाना जाता है बथुआ। इसे क्षारपत्र और व्हाइट गूज फुट के नाम से जाना जाता है। आइये जानते हैं बथुआ खाने के फायदें। बथुआ दो प्रकार का होता है। एक जिसके पत्ते लाल होते है। और दूसरा जिसके पत्ते चौड़े व बड़े होते हैं।
बथुआ/बथुए
के अद्भुत फायदे :
You may also like
आज का धनु राशिफल, 14 सितंबर 2025 : परिवार में आएगा नया सदस्य, कार्यक्षेत्र की समस्याएं होंगी दूर
महिलाओं के पायल पहनने` के पीछे भी छुपा है गहरा राज़ जिसे हर कोई नहीं जनता
Hindi Diwas Ki Hardik Shubhkamnaye: गर्व हमें है हिंदी पर,शान हमारी हिंदी है… हिंदी दिवस के मौके पर अपनों को भेजें ये खास शुभकामना संदेश
मॉर्निंग की ताजा खबर, 14 सितंबर: लंदन की सड़कों पर उतरे 1 लाख लोग, भारत-पाकिस्तान मैच पर भड़का विपक्ष, MP में ट्रंप की तेरहवीं... पढ़ें अपडेट्स
125 साल पुराना एल्फिंस्टन ब्रिज गिराकर बनेगा मुंबई का पहला डबल डेकर रेल ब्रिज, जानिए कैसा होगा