हाथरस। गांव अंडोली में कमरे में सो रहे बच्चे पर अनजाने में परिवार के सदस्य में बिस्तर इकट्ठा करके रख दिए। कुछ देर बाद परिजनों को इसकी जानकारी हुई। तब तक बच्चे की दम घुटने से मौत हो चुकी थी।
यह है पूरा मामला गांव निवासी अर्जुन सिंह हसायन में फोटो स्टेट की दुकान करते हैं। उनका एक ही बेटा था। शुक्रवार को पत्नी ने 10 माह के बेटे अविनाश को खिला-पिलाकर कमरे में बेड पर सुला दिया। इसी बीच परिवार के किसी सदस्य ने घर के अन्य बिस्तरों को उठाकर बेड पर रख दिया। उसे जानकारी नहीं थी बेड पर बच्चा सो रहा है।
बताया जा रहा है कि उस समय कमरे में लाइट बंद थी। रोशन कम होने के कारण लेटा हुआ बच्चा दिखाई नहीं दिया। कुछ देर बाद बच्चे को दूध पिलाने के लिए मां कमरे में गई तो वहां के हालात देखकर उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। उसने बिस्तर के नीचे से बच्चे को निकाला वह बेहोशी की हालत में था।
परिजन उसे गांव के ही डॉक्टर के पास लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। यह सुनकर परिवार में कोहराम मच गया। बच्चे की मृत्यु की खबर पर दादी और बुआ बेहोश होकर गिर पड़ी। उनका हसायन के अस्पताल में इलाज कराया गया। इधर शाम को परिवार को बच्चे का अंतिम संस्कार कर दिया गया।
You may also like
डगआउट में गुस्से में दिखे ऋषभ पंत, सातवें नंबर पर भेजे जाने पर हरभजन सिंह ने उठाए सवाल - बोले, अगर कप्तान ही खुश नहीं होगा तो टीम कैसे जीतेगी
Pahalgam Attack : रॉबर्ट वाड्रा का विवादित बयान, कहा - पहचान देखकर मारना पीएम नरेंद्र मोदी को संदेश, क्योंकि मुसलमान कमजोर महसूस कर रहा है..
बीजिंग में दुनिया की पहली अनूठी हाफ मैराथन, लोगों के साथ दौड़े रोबोट
पहलगाम आतंकी हमले के दोषियों को मिलेगा करारा जवाब: राजीव बिंदल
मुख्यमंत्री ने पीठसैण में क्रांति दिवस पर पेशावर के नायक काे दी श्रद्धांजलि