Next Story
Newszop

Moto Pad 60 Neo 5G: 7040mAh बैटरी के साथ लॉन्च हुआ नया 5G Tablet, फीचर्स हैं जबरदस्त

Send Push

Tablet under 20000: ग्राहकों के लिए Motorola ने एक नया और अर्फोडेबल टैबलेट लॉन्च कर दिया है, इस टैब को सिंगल स्टोरेज वेरिएंट में उतारा गया है. खूबियों की बात करें तो ये नया टैबलेट मीडियाटेक डाइमेंसिटी प्रोसेसर, 7040 एमएएच बैटरी, 4 स्पीकर सेटअप और डॉल्बी एटमॉस से लैस है. इस टैबलेट में नैनो सिम ट्रे और माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट दिया गया है, एसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को 2 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है.

धूल और पानी की छींटों से बचाव के लिए इसे IP52 रेटिंग मिली हुई है. रिटेल बॉक्स में टैबलेट के अलावा आपको कंपनी की तरफ से Moto Pen Stylus भी दिया जाएगा. आइए जानते हैं कि इस टैबलेट को खरीदने के लिए आपको कितने पैसे खर्च करने होंगे?

Moto Pad 60 Neo Price in India

इस Motorola Tablet की कीमत 17 हजार 999 रुपए तय की गई है, इस दाम में आप लोगों को 8 जीबी/128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट मिलेगा. इंटरोडक्टरी ऑफर के तहत कंपनी बैंक ऑफर्स के बाद इस टैब को 12 हजार 999 रुपए में बेचेगी. ये टैब Flipkart और कंपनी की आधिकारिक साइट के जरिए बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा. मुकाबले की बात करें तो 15 हजार से 20 हजार तक के बजट में मोटोरोला कंपनी के इस टैब की टक्कर Lenovo M10 5G और POCO Pad 5G से होगी.

Moto Pad 60 Neo Specifications
  • स्क्रीन: इस 5G टैब में 2.5K रिजॉल्यूशन के साथ 11 इंच आईपीएस डिस्प्ले है जो 500 निट्स ब्राइटनेस और 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है.
  • चिपसेट: इस अर्फोडेबल टैबलेट में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है. बेहतरीन ग्राफिक्स के लिए इस डिवाइस में Arm Mali-G57 MC2 जीपीयू का भी इस्तेमाल हुआ है.
  • कैमरा सेटअप: Moto Pad 60 Neo के पिछले हिस्से में 8 मेगापिक्सल रियर कैमरा सेंसर और आगे की तरफ 5 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा सेंसर दिया गया है.
  • कनेक्टिविटी: इस टैबलेट में जीपीएस, ग्लोनास, वाई-वाई 5 और ब्लूटूथ वर्जन 5.2 सपोर्ट मिलता है.
  • बैटरी: 20 वॉट वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट के साथ 7040mAh की दमदार बैटरी दी गई है.
Loving Newspoint? Download the app now