इस बात से तो कोई भी अनजान नहीं होगा की फलो का सेवन करने से काफी बीमारियों से छुटकारा मिलता है और इंसान जीवन में स्वस्थ रहता है हर फल की अपनी एक अलग खूबी है और हर फल से अलग-अलग फायदेमंद तत्व प्राप्त होते है।
फलो में से आज हम एक ऐसे फल की बात करने जा रहे है जो इंसान के स्वस्थ के लिए फायदेमंद है वो फल है सीताफल(शरीफा), खाने में बहुत ही लाजवाब होता है बच्चे हो या बड़े सभी इस फल को बड़े चाव से खाते है आप इसको नोरमल तरीके से भी खा सकते है या फिर इसके गूदे की आइस क्रीम बना कर। ये फल किसी आयुर्वेद की जड़ीबूटी से काम नहीं है इसके फायदों के बारे में आप जान कर हैरान हो जाएंगे। आइये पढ़ते है इसके जादुई चमत्कारी फायदों के बारे में।
आँखों के लिए फायदेमंदइस फल के अंदर “Vitamin-A” और “Vitamin-C” की मात्रा प्रचूर मात्रा में होती है जिसके सेवन से आपकी आँखों को बहुत फायदा होता है देखने की क्षमता बढ़ती है और आँखों को और भी कई इन्फेक्शन से बचता है.
हजम शक्ति को बढ़ाता हैये फल आपके पेट के लिए लाभदायक है और पाचन तंत्र की प्रक्रिया को मज़बूत करने में भी क्योकि इस फल में फाइबर और ताम्बा उचित मात्रा में पाया जाता है। ये पेट में होने वाले कब्ज की दिक्कत को भी ख़तम कर देता है।
हृदय को स्वस्थ रखता हैइस फल के सेवन करने से आपका दिल भी स्वस्थ रहता है और ब्लड-कोलेस्ट्रोल को कम करता है। इसमें मैग्नेशियम और पोटाशियम होता जो हमारे दिल के लिए लाभदायक है।
थकावट दूर करता हैयदि आप कभी थकन महसूस कर रहे हो तो इस फल का सेवन करे ये फल आपको किसी एनर्जी ड्रिंक जैसी एनर्जी देगा और थकावट को चंद पलो में दूर कर देगा।
गर्भवती महिलाओं के लिएकिसी गर्भवती महिला के लिए भी बहुत ही लाभकारी होता है ये गर्भाशय के दौरान होने वाले मूड स्विंग, मॉर्निंग सिकनेस और अकड़न को समाप्त कर ठीक महसूस करता है।
इस फल के तो अपने अलग ही फायदे है और इसके बीज की भी बहुत फायदे है ये भी आपको रोगो से लड़ने की शक्ति देता है आप को जानकार हैरानी होगी इसके बीज कैंसर और मधुमय जैसे रोगो से निवारण के लिए लाभदायक है।You may also like
जानकर चौंक जाएंगे आप! ब्रश से ज्यादा क्यों बेहतर है आयुर्वेद में वर्णित दातुन, किस महीने में करें कौन सा दातुन
बेंगलुरु: पुनर्वास केंद्र में व्यक्ति की बेरहमी से पिटाई, मालिक गिरफ्तार
हमारे ग्रंथों के अनुसार ये 5 काम करने से हमारी आयु कम होती है ☉
Airtel Partners with Blinkit for 10-Minute SIM Card Delivery in 16 Indian Cities—Here's How It Works
आराध्या, अभिषेक बच्चन को नहीं मानती अपना पिता, मां ऐश्वर्या राय की वजह से बनाई दूरी ☉