बेंगलुरु में महिलाओं की सुरक्षा पर सवाल खड़ा करने वाली एक घटना सामने आई है. 34 वर्षीय महिला शिक्षक अपने बेटे को स्कूल से लेने स्कूटी से निकलीं. लेकिन रास्ते में एक अज्ञात युवक ने उन्हें परेशान किया और अभद्र हरकत की. महिला ने पुलिस को बताया कि दोपहर लगभग 2.45 से 3.05 बजे के बीच एक युवक स्कूटी से उनके पास आया और कहा कि उनकी गाड़ी में कुछ फंसा हुआ है. महिला ने वाहन रोककर जांच की लेकिन कुछ नहीं मिला. वह आगे बढ़ीं तो करीब 100 मीटर बाद वही युवक फिर सामने आया और कहा कि उनके पहिये में प्लास्टिक बैग फंसा है.
महिला पर करने लगा कमेंट
जैसे ही महिला रुकीं, युवक ने कमेंट करने शुरू कर दिए और उन्हें गलत तरीके से छूने की कोशिश की. पीड़िता ने हिम्मत दिखाई और जोर से चिल्लाईं. युवक वहां से भाग निकला, लेकिन महिला ने उसकी गाड़ी का नंबर नोट कर लिया. घटना के बाद महिला सीधे घर गईं और परिवार से चर्चा करने के बाद इलेक्ट्रॉनिक्स सिटी थाने में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के अनुसार, आरोपी की पहचान को लेकर सुराग मिल गए हैं और उसकी तलाश तेज कर दी गई है. फिलहाल युवक फरार है.
सुरक्षा पर उठे सवाल
दिनदहाड़े इस तरह की वारदात ने शहर में महिलाओं की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं. महज “मसखरी” और झांसे के नाम पर की गई यह हरकत गंभीर अपराध की श्रेणी में आती है. पुलिस का कहना है कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा और उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी. इस घटना ने यह संदेश भी दिया है कि महिलाएं सड़क पर सतर्क रहें और संदिग्ध हरकत दिखने पर तुरंत आवाज़ उठाएं.
You may also like
3 पीढ़ी पुराना शरारा पहन दुल्हन बनी थीं करीना, सास शर्मिला का जोड़ा न होकर भी बेहद खास है सैफ की बेगम का पहनावा
महिला पति की गर्लफ्रेंड पर हर्जाने के लिए कर सकती है मुकदमा, दिल्ली हाई कोर्ट ने जारी किया आदेश
बिहार में 'लड़कियों' के लिए खुशखबरी, सरकार ने दिया तोहफा!,
बिहार में अब 'पेन पॉलिटिक्स' की शुरुआत, तेजस्वी ने युवाओं को बांटा कलम तो JDU ने याद दिलाया चरवाहा विद्यालय!,
After DUSU ABVP Win In Hyderabad University: विपक्ष को जेन जी का एक और झटका!, डूसू के बाद अब एबीवीपी ने हैदराबाद यूनिवर्सिटी छात्रसंघ चुनाव में लहराया जीत का परचम