मेरठ। उत्तर प्रदेश के मेरठ से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक महिला को अपने पति की दाढ़ी इतनी नापसंद थी कि वह उसे कटवाने के लिए लगातार जोर देती रही, लेकिन जब पति ने मना कर दिया, तो वह नाराज होकर अपने क्लीन शेव देवर के साथ भाग गई। अब पति ने पुलिस से शिकायत की है कि उसकी पत्नी उस पर ₹5 लाख रुपये की डिमांड भी कर रही है।
जानिए मामला क्या हैयह मामला मेरठ के लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र की उज्जवल गार्डन कॉलोनी का है। यहां के रहने वाले मौलाना शाकिर का निकाह करीब 7 महीने पहले इंचौली की रहने वाली अर्शी नाम की युवती के साथ हुआ था। शादी के बाद अर्शी को शाकिर की दाढ़ी पसंद नहीं आई थी। उसने शाकिर से कहा कि अगर साथ रहना है तो उसे दाढ़ी कटवानी होगी। शाकिर ने साफ मना कर दिया क्योंकि दाढ़ी उसके धार्मिक विश्वास का हिस्सा है। इस बात को लेकर पति-पत्नी में झगड़े होने लगे। शाकिर ने ये बात अपनी पत्नी के घरवालों को भी बताई थी, लेकिन इस मामले काकोई हल नहीं निकला। इसी दौरान शाकिर को पता चला कि उसकी पत्नी का अपने देवर से नज़दीकियां बढ़ गई हैं। और फिर करीब 3 महीने पहले यानी 3 फरवरी को अर्शी अपना सारा सामान लेकर अपने देवर के साथ फरार हो गई थी। शाकिर ने पुलिस चौकी में इसकी सूचना दी और पत्नी और भाई की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज की थी। उसने अर्शी के परिवारवालों को भी बताया, लेकिन उनका कहना था कि अब वे अपनी बेटी से कोई संबंध नहीं रखते।
₹5 लाख की मांगशाकिर ने बताया है कि अब अर्शी उससे ₹5 लाख रुपये की मांग कर रही है। इस मामले के बाद से शाकिर ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। मेरठ के एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने कहा है कि मामले की जांच की जा रही है। जैसे ही सभी तथ्यों की पुष्टि हो जाएगी, आगे की कानूनी कार्रवाई जल्द ही की जाएगी।
यह भी पढ़ें :
You may also like
ये 7 तस्वीरें हैं इंटरनेट पर सबसे ज्यादा वायरल, ZOOM करके देखेंगे तो हैरान रह जाएंगे 〥
Anu Aggarwal reveals: हेल्थ के लिए खुद का यूरिन पीने की प्रैक्टिस, बताया इसे 'अमृत'
मध्य प्रदेश : विदिशा में बारातियों का वाहन पलटा, चार की मौत, सीएम मोहन यादव ने शोक जताया
पहलगाम की गुस्ताखी का स्थान और समय चुन भारतीय सेना देगी जवाब : रविंदर रैना
500 साल पुराने इस बरगद के पेड़ के पास जाने से भी कांपते हैं लोग. मौत के इस पेड़ का खौफनाक सच जानकर चौंक जायेंगे 〥