महाराष्ट्र के वर्धा (Wardha News) में हैरान करने वाली घटना घटी है। जहां इंस्टाग्राम पोस्ट को लेकर विवाद में एक युवक ने अपने नाबालिग दोस्त की हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। अधिकारियों ने बताया कि वर्धा जिले में कथित तौर पर एक इंस्टाग्राम पोस्ट को लेकर हुए झगड़े के बाद एक युवक ने 17 वर्षीय लड़के को चाकू मार दिया। गंभीर रूप से जख्मी किशोर की मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस ने बताया कि यह घटना शनिवार को वर्धा जिले के हिंगणघाट के पिंपलगांव गांव में हुई। एक अधिकारी ने बताया कि करीब एक महीने पहले पीड़ित किशोर और आरोपी मानव जुमनाके (21) ने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी पोस्ट की थी और सोशल मीडिया यूजर्स से उस पर वोट करने को कहा था।
अधिकारी ने बताया कि पीड़ित हिमांशु को आरोपी से ज्यादा वोट मिले। दोनों के बीच इस बात को लेकर विवाद हो गया। पीड़ित और आरोपी शनिवार को इस मुद्दे पर बात करने के लिए मिले। बातचीत के दौरान उनके बीच कहासुनी हुई जिसके बाद आरोपी ने अपने दोस्त के साथ मिलकर किशोर पर चाकू से हमला कर उसकी हत्या कर दी।
पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया। जबकि आरोपी मानव जुमनाके को गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि उस ऑनलाइन पोस्ट के बारे में विस्तृत जानकारी सामने नहीं आई है, जिसको लेकर दोनों में विवाद खड़ा हुआ था। घटना की जांच जारी है।
You may also like
Weather Update: राजस्थान के कई जिलों में हुई अच्छी बारिश, आज भी येलो अलर्ट जारी, जाने कैसा रहेगा मौसम
राजस्थान में असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती पर बड़ा अपडेट, RPSC ने पुरानी भर्ती रद्द कर जारी की नई वैकेंसी
भाजपा सरकार आरएसएस की कठपुतली बनकर देश का इतिहास तोड़-मरोड़ रही है: Dotasra
एशिया कप : तूफानी अर्धशतक के साथ मोहम्मद नबी ने दोहराया इतिहास
DSSSB परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड