एशिया कप 2025 में भारतीय टीम का अब तक सफ़र शानदार रहा है. लेकिन भारतीय टीम के लिए अंतिम मुकाबला थोडा डरावना था. भारत ने अब तक पाकिस्तान को बुरी तरह से रौंदा है. वही पाकिस्तान की टीम ने अंतिम मैच में बेहतरीन जीत हासिल की थी 135 रन का लक्ष्य डिफेंड कर लिया था. अब फाइनल में दोनों टीम आमने सामने होंगी.
भारत का मुकाबला पाकिस्तान से एशिया कप के 41 साल के इतिहास में पहली बार हुआ है. टीम इंडिया के लिए यह मैच बेहद अहम है. युवा खिलाड़ी की टीम इसे जीतना चाहेगी. वही पाकिस्तान भी पूरी तैयारी के साथ उतरेगी. इसी बीच पाक के महँ खिलाड़ी रहे वसीम अकरम ने बड़ा बयान दिया है.
‘भारत का यह खिलाड़ी आउट तो जीत..’, वसीम अकरम ने दी पाक को नसीहतरविवार को फाइनल खेला जाना है फाइनल से पहले पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने सलमान अली आगा एंड कंपनी को एक सलाह दी है. उन्होंने ओपनर को आउट करने का सुझाव दिया है साफ़ है पाकिस्तान अभिषेक शर्मा को रोकना चाहेगी हर हाल में. अकरम ने कहा, “फाइनल भारत और पाकिस्तान के बीच है. भारत निश्चित रूप से प्रबल दावेदार है, लेकिन कुछ भी हो सकता है. पाकिस्तान को आत्मविश्वास और लय बनाए रखनी होगी. उन्हें खुद पर विश्वास रखना होगा और समझदारी से क्रिकेट खेलना होगा. अगर पाकिस्तान शुरुआती विकेट ले लेता है तो वे भारत को बैकफुट पर धकेल सकते हैं. मुझे उम्मीद है कि अंत में सर्वश्रेष्ठ टीम जीतेगी.”
रविवार को पूरा देश जीत की करेगा प्रार्थनाभारत बनाम पाकिस्तान के बीच रविवार को 28 तारीख को खेला जाना है, इस मैच का प्रसारण रात 8 बजे से शुरू होगा. टॉस ७.30 बजे होगा. मैच में टॉस की भूमिका अहम रहेगी. बता दें, श्रीलंका के खिलाफ भारत को हार्दिक पांड्या के रूप झटका लगा है अब कल देखने वाली बात होगी वह खेला का हिस्सा है.
You may also like
Rajasthan: दीपावली से पहले जयपुर को मिलने जा रही आज 450 करोड़ की सौगाते, होंगे अब ये काम
कितने साल के बच्चों का आधार कार्ड बनवाना अनिवार्य होता है? क्या घर बैठे बनवा सकते हैं बाल आधार कार्ड, जानें डिटेल्स
Exclusive Story Navratri 2025 शक्ति हर लड़की में होती है, जरूरत है उसे पहचानने की- क्रिशा गुप्ता
रोहित शर्मा ने दो साल पहले ही कह दिया था कि तिलक वर्मा बनेंगे बड़े मैच विनर, देखें वीडियो
ECR Apprentice Recruitment 2025: 1,149 Vacancies Without Written Exam